तूफान के तांडव में नाचता दिखा प्रदेश: 14 लोगों की मौत, आज भी रहना होगा सावधान क्योंकि, यहां बरपेगा कहर

14 लोगों की मौत, आज भी रहना होगा सावधान क्योंकि, यहां बरपेगा कहर
Ad

Highlights

राजस्थान में गुरुवार रात आए भीषण तूफान ने न केवल जमकर कहर बरपाया बल्कि 14 लोगों की मौत का कारण भी बन गया। तूफानी तांडव के चलते एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं और अभी तक हुए नुकसान का अंदाजा नहीं लगाया जा सका है।

जयपुर |  Rajasthan Weather Update: राजस्थान में गुरुवार रात आए भीषण तूफान ने न केवल जमकर कहर बरपाया बल्कि 14 लोगों की मौत का कारण भी बन गया।

तूफानी तांडव के चलते एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं और अभी तक हुए नुकसान का अंदाजा नहीं लगाया जा सका है।

जानकारी के मुताबिक तूफानी बारिश के चलते सबसे ज्यादा 12 लोगों की मौत टोंक जिले में हुई और एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। 

इसके अलावा सैंकड़ों पेड़, बिजली के पोल, होर्डिंग्स और बैनर तो छोड़िए बड़ी संख्या में झोपड़ पट्टे, टीन शेड, छपपर आदि भी सूखे पत्ते की तरह उड़ते और गिरते नजर आए।

प्रदेशभर में देर शाम मौसम ने पलटी खाई औरा तूफानी बारिश से राजधानी जयपुर, अलवर, बाड़मेर, बारां, सवाई माधोपुर, सीकर, अजमेर, करौली, दौसा, टोंक, भरतपुर, धौलपुर समेत कई जिलों में जमकर कहर बरपाया।

राजधानी जयपुर समेत शेखावाटी और उत्तरी राजस्थान के आधा दर्जन से अधिक इलाकों में ओले भी गिरे। तूफान के इस तांडव में जनजीवन पूरी तरह नाचता नजर आया।

आज भी रहना होगा सावधान

राजस्थान में 24 मई से सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर शुक्रवार यानि आज भी बना रहेगा। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 12 जिलों में आंधी-बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग की माने तो आज जयपुर समेत अलवर, भरतपुर, करौली, धौलपुर, नागौर, बूंदी, कोटा, बारां, टोंक, अजमेर, सवाईमाधोपुर जिले और आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं बारिश होगी। 

इसके अलावा आकाशीय बिजली गिरने के साथ ओलावृष्टि भी संभव है। इस दौरान 75 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।

मौसम विभाग की इस भविष्वाणी को अब तो सामान्य तौर पर लेना किसी के लिए भी घातक सिद्ध हो सकता है।

जयपुर में 96 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आया तूफान

राजधानी जयपुर में तूफान का कहर ऐसा था कि मानों शतक लगाने जा रहा हो। 

96 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती तेज हवाओं ने जयपुरवासियों को कंपा दिया। सड़कों पर कई जगह पेड़ लेट गए तो ऊंचे-ऊंचे होडिंग्स और बिजली के पोल जमीन को चूमने लगे।

गर्मी से झुलसा रहा तापमान सर्दी का अहसास कराने लगा। लोगों के घरों में एसी-कूलर बंद हो गए।

Must Read: राजस्थान में बाढ़ जैसे हालात, अब तक 7 लोगों की मौत, आज इन संभागों में अति भारी बारिश का अलर्ट

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :