राजस्थान को लेकर: आलाकमान के घर पक रही खिचड़ी में हिस्सा लेने दिल्ली पहुँच गए राजस्थान के सब दिग्गज, माथापच्ची जारी है !

आलाकमान के घर पक रही खिचड़ी में हिस्सा लेने दिल्ली पहुँच गए राजस्थान के सब दिग्गज, माथापच्ची जारी है !
congress
Ad

आलाकमान एक्शन में है, राजस्थान ने दिग्गज भारी टेंशन में है. दिल्ली की सड़को पर राजस्थान के क्षत्रपों की गाड़ियां फर्राटे भर रही हैं. बड़े लेवल का मंथन चल रहा है. सबकी फ़ाइल आलाकमान की टेबल पर है. 

किसको क्या जिम्मेदारी दी जाएगी इस बात का फैसला आलाकमान कभी भी कर सकता है. इसके लिए दिल्ली में पूरा माहौल बना हुआ है और राजस्थान के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा दिल्ली में लगा हुआ है. 

पहली बार कांग्रेस आलाकमान राजस्थान को लेकर भारी सीरियस दिख रहा है और केसी वेणुगोपाल सिलसिलेवार एक के बाद एक बैठक दिल्ली में कर रहे है. ना केवल प्रदेश स्तर के पदाधिकारी बल्कि जिला संगठनों के लोगों को भी आलाकमान ने दिल्ली बुलाया है. 


पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा खुद प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के साथ दिल्ली बने हुए हैं और केसी वेणुगोपाल के साथ उनकी एक महत्वपूर्ण मीटिंग हो चुकी है. 

ना केवल प्रभारी बल्कि तीनों सह-प्रभारियों को भी आलाकमान ने दिल्ली बुलाया है. इसके अलावा बायतु विधायक हरीश चौधरी की राहुल गाँधी से हुई लम्बी मुलाक़ात सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बनी हुई है. 

हरीश चौधरी की ना केवल राहुल गांधी से लम्बी मुलाक़ात हुई बल्कि वे राहुल गाँधी के साथ एक प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए भी पहुंचे. हरीश चौधरी की राहुल गाँधी के दरबार में सीधी एन्ट्री राजस्थान में उनकी बड़ी भूमिका की तरफ इशारा कर रही है. 

इसके अलावा कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी भी दिल्ली में बने हुए है. डूडी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से लम्बी चर्चा की साथ ही बताया जा रहा है कि रामेश्वर डूडी अब कांग्रेस में अपनी बड़ी भूमिका चाहते है. इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष से उनकी लम्बी मुलाक़ात सियासी तापमान बढ़ाने का काम कर रही है. 

भाजपा से कांग्रेस में आए मानवेन्द्र सिंह जसोल का अचानक दिल्ली पहुंचना भी चर्चा का कारण है लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को लेकर है. मानवेन्द्र सिंह जसोल की भी राहुल गाँधी के दरबार में सीधी एन्ट्री मानी जाती है और दिल्ली से आए सूत्रों का कहना हैं कि मानवेन्द्र सिंह जसोल की दस जनपथ पर राहुल गांधी के साथ जल्दी ही एक महत्वपूर्ण मीटिंग होने वाली है. 

Must Read: हनुमानगढ़ में हादसा, घर के पास गिरा सेना का लडाकू विमान, 3 नागरिकों की मौत, पायलट अस्पताल में भर्ती

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :