21 तोपों की सलामी: पीएम मोदी के वेलकम में अमरीका बिछाएगा रेड कारपेट, ऐसा सम्मान पाने वाले दुनिया के तीसरे पीएम होंगे Modi

पीएम मोदी के वेलकम में अमरीका बिछाएगा रेड कारपेट, ऐसा सम्मान पाने वाले दुनिया के तीसरे पीएम होंगे Modi
US President Joe Biden And PM Modi
Ad

Highlights

प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के तीसरे ऐसे प्रधानमंत्री होंगे जिन्हें अमेरिकी पीएम जो बाइडन इतना राजकीय सम्मान देंगे। पीएम मोदी के स्वागत में रेड कारपेट बिछाया जाएगा और वॉशिंगटन में उन्हें 21 तोपो की सलामी दी जाएगी। 

नई दिल्ली  | Narendra Modi America Visit: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से अमेरीका में भारत का फताका फहराने जा रहे हैं। 

राष्ट्रपति जो बाइडेन के निमंत्रण पर 21 से 24 जून तक पीएम मोदी अमरीका दौरे पर हैं। यह उनकी अमरीका की पहली आधिकारिक राजकीय यात्रा  है। 

प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के तीसरे ऐसे प्रधानमंत्री होंगे जिन्हें अमेरिकी पीएम जो बाइडन इतना राजकीय सम्मान देंगे।

पीएम मोदी के स्वागत में रेड कारपेट बिछाया जाएगा और वॉशिंगटन में उन्हें 21 तोपो की सलामी दी जाएगी। 

पीएम मोदी से पहले जो बाइडन द्वारा ये राजकीय सम्मान फ्रांस के इमानुअल मैक्रां और दक्षिण कोरिया के यून सुक योओल को ही दिया गया था। उन्हें इस राजकीय भोज के लिए आमंत्रित किया है।

दरअसल, अमेरीका ये सर्वोच्च राजनयिक सम्मान आमतौर पर निकटतम सहयोगियों को ही देता है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले 9 सालों में 7 बार अमरीका जा चुके हैं लेकिन इस बार उनकी अमेरीका की ये यात्रा काफी अलग मानी जा रही है।

क्योंकि...

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आमंत्रित किया है।

- 22 जून यानि आज खुद राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्‍ट लेडी जिल बाइडेन व्हाइट हाउस में पीएम मोदी के लिए राजकीय भोज की मेजबानी करेंगे।

- पीएम मोदी का व्‍हाइट हाउस में खास तरीके से राजकीय सम्मान किया जाएगा।

- इससे पहले बीते नौ सालों में मोदी बतौर प्रधानमंत्री 7 बार अमरीका जा चुके हैं।

- पीएम मोदी की ये राजकीय यात्रा दोनों देशों के मैत्रीपूर्ण द्विपक्षीय संबंधों की मजबूती के तौर पर देखी जा रही है।

- पीएम की इस यात्रा के दौरान 72 घंटे में 10 कार्यक्रम आयोजित होने हैं। 

- पीएम मोदी की इस यात्रा से अमेरीका और भारत के बीच व्यापार और निवेश को लेकर नई राहें खुलेंगी।

- दोनों देशों की एकता से रक्षा क्षेत्र में नया और मजबूत तंत्र विकसित होगा।

- दोनों देशों की ये मैत्री भविष्य में नई मुकाम को भी हासिक करने में सक्षम होगी। 

Must Read: इस बार इन लोगों को नहीं मिलेगी ’बाबा बर्फानी’ के दर्शन की अनुमति

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :