ग्रीन एनजी-क्लीन एनर्जी: कोटा में 5064 परिवारों में डीपीएनजी कनेक्शन
जयपुर के कूकस व नीमराना में सीएनजी(CNG) व कोटा में सीएनजी(CNG) व पीएनजी(PNG) सुविधाएं उपलब्ध(Available) कराने के साथ ही सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है।
जयपुर। राज्य सरकार के संयुक्त उपक्रम(joint ventures) राजस्थान राज्य गैस(Rajasthan State Gas) के प्रबंध निदेशक रणवीर सिंह ने बताया है कि आरएसजीएल(RSGL) द्वारा कोटा में 25 हजार से अधिक नागरिकों तक ग्रीन एनर्जी-क्लीन एनर्जी(Green Energy-Clean Energy) सुविधा से जोड़ दिया है। जयपुर के कूकस व नीमराना में सीएनजी(CNG) व कोटा में सीएनजी(CNG) व पीएनजी(PNG) सुविधाएं उपलब्ध(Available) कराने के साथ ही सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है।
एमडी(MD) रणवीर सिंह ने बताया कि आरएसजीएल(RSGL) द्वारा कोटा में 5064 परिवारों को घरेलू पाइप्ड प्राकृतिक गैस(Domestic Piped Natural Gas) डीपीएनजी(DPNG) सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। उन्होंने बताया कि कोटावासियों को रोडमेप(roadmap) बनाते हुए डीपीएनजी(DPNG)-सीएनजी(CNG) सेवाओं से जोड़ा जा रहा है।
आरएसजीएल(RSGL) द्वारा 10 सीएनजी स्टेशनों(CNG stations) का संचालन करते हुए वाहनों को ग्रीन एनर्जी(green energy) उपलब्ध कराई जा रही है वहीं 60 व्यावसायिक कनेक्शन(business connections) और 13 औद्योगिक प्रतिष्ठानों(industrial establishments) में प्राकृतिक गैस(Natural Gas) उपलब्ध कराई जा रही है।
एमडी(MD) सिंह ने कोटावासियों से आग्रह किया है कि वे डीपीएनजी कनेक्शन(DPNG connection) प्राप्त करने के लिए संपर्क करें। आरएसजीएल(RSGL) द्वारा कोटा, नीमराना व कूकस में कारोबार बढ़ाने, नए लोगों को जोड़ने और आधुनिकीकरण(modernization) की दिशा में लगातार कदम बढ़ाये जा रहे हैं।
बैठक में डीजीएम(DGM) मार्केटिंग विवेक रंजन, डीजीएम सीएनपी विवक श्रीवास्तव डीएम आईटी गगनदीप राजोरिया, सीएस दीप्तांशु पारीक, सलाहकार रविशंकर अग्रवाल, पी आर प्रभारी राजेन्द्र शर्मा ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर एमडी(MD) रणवीर सिंह ने कोटा डीजीएम(DGM) आनन्द आर्य, सीपी(CP) चौधरी व उनकी टीम को बधाई दी और अधिक से अधिक परिवारों को ग्रीन एनर्जी-क्लीन एनर्जी(Green Energy-Clean Energy) सुविधा से जोड़ने की आवश्यकता निर्धारित की।