शक्ति प्रदर्शन कर विरोधियों पर निशाना: भारी जन सैलाब के बीच कोटा में गरजीं वसुंधरा राजे, इशारों में दे डाली चुनौती

पूर्व भाजपा विधायक प्रहलाद गुंजल की अगुवाई में कोटा में रविवार को हुई पूर्व सीएम राजे की महारैली में समर्थकों की अपार भीड़ देखी गई। ऐसा लगा मानों राजे को सुनने के लिए पूरा जनसैलाब उमड़ पड़ा हो।

Vasundhara Raje Kota Rally

कोटा | Vasundhara Raje Kota Rally: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने रविवार को कोटा में शक्ति प्रदर्शन कर जहां सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधा वहीं, भाजपा नेताओं को भी चौंका दिया है। 

पूर्व भाजपा विधायक प्रहलाद गुंजल (Prahlad Gunjal) की अगुवाई में कोटा में रविवार को हुई पूर्व सीएम राजे की महारैली में समर्थकों की अपार भीड़ देखी गई। ऐसा लगा मानों राजे को सुनने के लिए पूरा जनसैलाब उमड़ पड़ा हो।

इस महारैली को राजे के शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है। 

राजे की ये महारैली कोटा के तालेड़ा क्षेत्र के शंभूपुरा में हुई। यहां से राजे ने सीएम गहलोत को ललकारते हुए उन पर जमकर निशाना साधा। 

गहलोत सरकार पर तीखे बाणों की बौछार

गहलोत सरकार को भ्रष्टाचार मामले में घेरने की कोशिश करते हुए राजे ने उन पर तीखे बाणों की बौछार की। 

इसी के साथ राजे ने उन भाजपा नेताओं और समर्थकों को भी ये संदेश दे दिया कि आज भी पूरे प्रदेश में उनके कितने समर्थक मौजूद हैं जो उनके आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

गौरतलब है कि भाजपा के पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल राजे कैंप के नेता माने जाते हैं और इस महारैली को कराने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है।  

आपको बता दें कि साल के आखिरी में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी गहलोत सरकार से सत्ता छीनने का पूरा जोर लगाने में लगी हुई है। 

रविवार को हुई राजे की विशाल जनसभा से पहले उदयपुर में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, भरतपुर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उदयपुर में गृहमंत्री अमित शाह की रैली भी हुई थी। 

झालावाड़ के तीन दिवसीय दौरे पर हैं राजे 

भाजपा जिलाध्यक्ष संजय जैन के मुताबिक, पूर्व सीएम राजे झालावाड़ में तीन दिवसीय दौरे पर हैं। 

इस दौरान राजे 3 जुलाई को राड़ी के बालाजी मंदिर तथा पीपा धाम में आयोजित गुरु पूर्णिमा के कार्यक्रमों में भी शामिल होंगी।

इसके बाद अगले 2 दिन ग्रामीण इलाकों में घूमकर ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी।

इसके बाद पूर्व सीएम 6 जुलाई को झालावाड़ से राजधानी जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगी।