सीएम गहलोत की एक और सौगात: रात 12 बजे से शुरू हो गई ये बड़ी छूट

रात 12 बजे से शुरू हो गई ये बड़ी छूट
Ashok Gehlot
Ad

Highlights

राजस्थान में महिलाओं का अब वोल्वो बसों में भी आधा किराया लगेगा। राजस्थान रोडवेज की बसों में महिलाओं-लड़कियों को अब आधा किराया ही देना होगा। 

जयपुर | राजस्थान में विधानसभा चुनावों से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महिलाओं को एक और बड़ी सौगात दे दी है।

राजस्थान में महिलाओं का अब वोल्वो बसों में भी आधा किराया लगेगा।

राजस्थान रोडवेज की बसों में महिलाओं-लड़कियों को अब आधा किराया ही देना होगा। 

नए आदेश रात 12 बजे बाद से हुए लागू

वोल्वो समेत सभी कैटेगरी की बसों के किराए में 50 प्रतिशत की छूट गुरुवार रात 12 बजे से लागू हो गई है। 

हालांकि आधे किराए की ये छूट राजस्थान की सीमा तक ही सीमित रहेगी।

राजस्थान की सीमा के बाहर किराए में कोई छूट नहीं मिलेगी। 

चुनावी साल में सीएम गहलोत ने महिलाओं को फोकस करते हुए कई योजनाएं की घोषणा की है।

सीएम अशोक गहलोत ने इस प्रस्ताव को मंजूरी के बाद रोडवेज प्रशासन ने आदेश जारी कर दिए है।

गौरतलब है कि सीएम अशोक गहलोत ने इस साल बजट में महिलाओं-लड़कियों को रोडवेज की साधारण बसों में किराए में दी जा रही छूट को 30 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने की घोषणा की थी।

Image

अभी तक केवल साधारण श्रेणी की बसों में थी छूट

आपको बताना चाहेंगे कि अब तक केवल साधारण बसों में ही महिलाओं और बालिकाओं को यह छूट मिल रही थी। 

अप्रैल से मिल रही थी 30 प्रतिशत की छूट

रोडवेज की बसों में 1 अप्रैल से महिलाओं-बालिकाओं को 30 प्रतिशत की छूट दी जा रही थी। जिसके बाद अब इसे 50 प्रतिशत कर दिया गया है।

सीएम गहलोत ने 25 मई को जयपुर में सिंधी कैंप बस टर्मिनल के लोकार्पण समारोह में महिलाओं को रोडवेज की सभी श्रेणी की बसों में 50 प्रतिशत किराए में छूट देने की घोषणा की थी। 

रक्षाबंधन पर जारी है रोडवेज में मुफ्त यात्रा

आपको ये भी बता दें कि, गहलोत सरकार ने रोडवेज में किराया आधा करने से पहले ही रक्षाबंधन पर प्रदेश की सभी महिलाओं को रक्षाबंधन के मौके पर बसों में महिलाओं और लड़कियों को मुफ्त यात्रा भी कराई जा रही है। 

Must Read: सीएम गहलोत ने किए बड़े ऐलान- पांडुपोल आना-जाना होगा निशुल्क, आप मांगते थक जाओगे, मैं देता रहूंगा

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :