सीएम गहलोत का मिशन 2030: राजस्थान को नंबर वन बनाने के लिए कवायद शुरू

Ad

Highlights

कांग्रेस सरकार रिपीट करने का दावा करने वाले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विधानसभा चुनावों से पहले ही मिशन 2030 राजस्थान को साकार करने में जुट गए हैं। ऐसे में राजस्थान को देश में विकसित राज्य बनाने का प्लान गहलोत सरकार तैयार कर रही है।

जयपुर |  राजस्थान में फिर से कांग्रेस सरकार रिपीट करने का दावा करने वाले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विधानसभा चुनावों से पहले ही मिशन 2030 राजस्थान को साकार करने में जुट गए हैं।

ऐसे में राजस्थान को देश में विकसित राज्य बनाने का प्लान गहलोत सरकार तैयार कर रही है।

इसके लिए राजधानी जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें 1000 से अधिक विषय-विशेषज्ञ प्रतिनिधि अपनी राय सरकार को देंगे।

इसके अलावा हर जिले से 500 युवा मतदाताओं को इस प्रोग्राम से जोड़ा गया है। कार्यक्रम के दौरान सीएम ने मिशन 2030 राजस्थान की वेबसाइट भी लॉन्च की ।

सीएम अशोक गहलोत के इस महत्वाकांक्षी मिशन को लेकर अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने वाले विशेषज्ञों की राय ली जाएगी। 

इसी के साथ जनता के सुझावों के बाद एक खाका तैयार किया जाएगा।

सीएम गहलोत का कहना है कि 2030 तक राजस्थान पूरी तरह से विकसित हो और जनता को किसी भी तरह की समस्याओं का सामने नहीं करना पड़े। 

राज्य सरकार के विजन 2030 के लिए 30 सितम्बर तक 1 करोड़ लोगों से सुझाव मांगे जाएंगे।

इसमें आमजन के साथ ही सभी राजपत्रित सरकारी अधिकारियों के लिए अपने विभागीय स्तर पर राजस्थान मिशन 2030 के लिए सुझाव देना भी अनिवार्य होगा। 

वहीं, 2030 के तहत फेस टू फेस सर्वे, फोन और ऑनलाइन वीडियो बनाकर भी लोग अपने सुझाव भेज सकते हैं।

इनमें अर्थशास्त्री, लेखक, पत्रकार, विद्यार्थी, सरकारी कर्मचारी, अधिवक्ता, किसान, मजदूर, महिलाएं, युवा, बुद्धिजीवी, खिलाड़ियों समेत एक करोड़ प्रदेशवासी शामिल हो सकेंगे।

इसके अलावा स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी भी अपने विचार व सुझाव दे सकेंगे।

विभागीय स्तर पर बनी मुख्यमंत्री राजस्थान आर्थिक सुधार सलाहकार परिषद सभी चर्चा के बाद विकसित राजस्थान 2030 का प्लान सीएम को सौंपेगी। 

Must Read: होली से पहले राजस्थान में जन्मी 4 हाथ-पैर और 2 दिल वाली बच्ची

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :