ओवैसी को करारा जवाब: विधायक अमीन खान का आरोप- ओवैसी की पाकिस्तान से डील! इनका बाप भी मुस्लिम विधायक नहीं बना सकता 

विधायक अमीन खान का आरोप- ओवैसी की पाकिस्तान से डील! इनका बाप भी मुस्लिम विधायक नहीं बना सकता 
Ad

Highlights

हैदराबाद से ओवैसी गागरिया आया, क्या कांग्रेस को हराने के लिए बायतु में सीट नहीं थी? शिव विधानसभा सीट पर ओवैसी का आना पाकिस्तान की चाल है। इसके पीछे पाकिस्तान का हाथ है। इसलिए ये मुझे हराने के लिए गागरिया आया है।

बाढ़मेर | राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में प्रदेश में चुनावी माहौल तैयार होने लगा है और जुबानी जंग शुरू हो चुकी है। 

विधानसभा चुनावों में प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस की जंग में इस बार मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) भी घुसपैठ करने की फिराक में है।

जिसके चलते पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi ) कई बार राजस्थान का दौरा कर चुके हैं। 

ऐसे में ओवैसी के राजस्थान दौरों को लेकर बाढ़मेर विधायक अमीन खान ने उन पर निशाना साधते हुए कहा है कि, ओवैसी को राजस्थान भेजने के पीछे पाकिस्तान का हाथ है।

पिछले कुछ दिनों से राजस्थान के दौरे पर थे। 11 मार्च को उन्होंने बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा में सभा की थी। इसी सभा को लेकर शिव विधायक अमीन खान ने जुबानी हमला बोल दिया है।

इस सभा को लेकर कहा कि सभा में पाकिस्तान का हाथ था। वे चाहते हैं कि मुस्लिम और हिंदुओं के वोट के टुकड़े कर मुसलमानों का विधायक बना देंगे, लेकिन इनका बाप भी नहीं बना सकता।

दरअसल, बाढ़मेर के शिव क्षेत्र से विधायक अमीन खान को वर्ष 2022 के सर्वश्रेष्ठ विधायक के खिताब से नवाजे जाने के बाद वे पहली बार बाड़मेर पहुंचे थे।

जहां पर उनका मुस्लिम समाज की ओर से भव्य स्वागत किया था। 

इस दौरान शिव विधायक अमीन खान ने सभा में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कुछ ऐसा कह दिया कि, राजस्थान से लेकर जम्मू-कश्मीर तक की राजनीति गरमा गई।

एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद सांसद ओवैसी कुछ दिन पहले बाड़मेर दौरे पर आये थे। जो विधायक अमीन खान को नागवार लगा।

ऐसे में विधायक ने ओवैसी को लेकर कहा कि हैदराबाद से असदुद्दीन ओवैसी बाड़मेर आया और उसके बाद गागरिया गया।

उसने वहां मेरी जमकर खिलाफत की और कहा कि हर सूरत में इस महल वाले आदमी को हराना है।

हैदराबाद से ओवैसी गागरिया आया, क्या कांग्रेस को हराने के लिए बायतु में सीट नहीं थी?  चालाक आदमियों से सावधान रहें।

शिव विधानसभा सीट पर ओवैसी का आना पाकिस्तान की चाल है। इसके पीछे पाकिस्तान का हाथ है। इसलिए ये मुझे हराने के लिए गागरिया आया है।

ओवैसी के महलों में रहने वाले बयान पर शिव विधायक ने कहा कि मेरे पास न तो बाड़मेर में और न ही जोधपुर। मैं तो गांव में ही रहता हूं और एमएलए हूं तब तक जयपुर में रह सकता हूं।

विधायक अमीन खान ने गरजते हुए कहा कि इन्होंने सोचा कि  हिंदू-मुस्लिमों के वोट के टुकड़े कर ये मुसलमानों का विधायक बना देंगे, लेकिन इनका बाप भी मुस्लिम विधायक नहीं बना सकता।

ओवैसी का चैलेंज- नहीं बनने देंगे इस बार विधायक 
आपको बता दें कि, ओवैसी 11 व 12 मार्च को दो दिवसीय बाड़मेर दौर पर आए थे। इस दौरान ओवैसी ने कांग्रेस विधायक अमीन खान पर निशाना साधते हुए उन्हें खुला चैलेंज दे डाला और कहा कि, शिव विधायक अमीन खान को इस बार विधायक नहीं बनने देंगे। 

इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि, वह अपने बेटे को चुनाव लड़ाने की तैयारी में हैं।

ओवैसी का आरोप था कि, विधायक अमीन खान विधायक रहते हुए भी कभी मुसलमानों की कोई पैरवी नहीं करते। 

Must Read: कल प्रधानमत्री मोदी को इस्तीफा देना पड़ेगा, चुनाव आयोग को पंगु बनाया, खुद को साहूकार बताने वाले ही चोर होते है

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :