सराफ और लाहोटी का मौन इंतजार: विधायकों को टिकट कटने का सता रहा भय! अब इन सीटों पर मंडरा रहा बड़ा खतरा

विधायकों को टिकट कटने का सता रहा भय! अब इन सीटों पर मंडरा रहा बड़ा खतरा
Ad

Highlights

भाजपा ने अपनी पहली सूची में 7 सांसदों को चुनावी अखाड़े में उतार दिया है। ऐसे में अब सांगानेर से भाजपा की जयपुर शहर से सांसद रामचरण बोहरा को मौका देने की संभावना सामने आ रही है। 

जयपुर | राजस्थान में भाजपा की पहली सूची जारी होते ही पार्टी में जबरदस्त घमासान मचा हुआ है। 

भाजपा ने अपनी पहली सूची में 7 सांसदों को चुनावी अखाड़े में उतार दिया है। 

ऐसे में अब सांगानेर से भाजपा की जयपुर शहर से सांसद रामचरण बोहरा को मौका देने की संभावना सामने आ रही है। 

जिसके चलते नाम कटने के डर से नेताओं और उनके समर्थकों में हड़कंप मचा हुआ है। नौबत तो यहां तक आ गई है कि ये नेता अब बगावत पर उतरकर निर्दलीय चुनाव लड़ने तक के लिए तैयार हो गए हैं। 

भाजपा की पहली लिस्ट में जयपुर की विद्याधर नगर सीट से पूर्व मुख्यमंत्री भैरोंसिंह शेखावत के दामाद और मौजूदा विधायक नरपत सिंह राजवी का टिकट काट दिया गया और दीया कुमारी को टिकट दिया गया है।  

वहीं, जयपुर की झोटवाड़ा सीट से पूर्व विधायक राजपाल सिंह शेखावत का टिकट तो काटा ही है साथ ही लगातार टिकट की मांग कर रहे आशु सिंह को भी नजर अंदाज कर दिया है। 

ऐसे में झोटवाड़ा विधानसभा से भी दोनों नेताओं के बगावती सुर उठने लगे हैं। 

इन विधानसभा सीटों से पुराने टिकट कटने के बाद से जयपुर की मालवीय नगर और सांगानेर सीट के नेताओं की नींद भी उड़ी हुई है। 

मालवीय नगर से मौजूदा भाजपा विधायक कालीचरण सराफ कतार में हैं। पिछली बार भी कालीचरण सराफ को बड़ी मशक्कत के बाद ऐनवक्त पर टिकट दिया गया था।

वहीं, सांगानेर सीट से विधायक अशोक लाहोटी भाजपा की दूसरी लिस्ट के इंतजार में हैं, क्योंकि अगर सांगानेर से बोहरा को टिकट मिल जाता है तो मौजूदा विधायक अशोक लाहोटी पर खतरे की घंटी मंडरा जाएगी।

हालांकि, अभी दोनों ही नेताओं ने पहली लिस्ट के बारे में कोई बयानबाजी नहीं की है और मौन रहकर दूसरी लिस्ट में अपने नाम का इंतजार कर रहे हैं। 

गौरतलब है कि भाजपा की पहली सूची में 41 में से 29 नए चेहरे हैं। जयपुर जिले के 2 लोकसभा क्षेत्रों में इस समय 17 विधानसभा क्षेत्र हैं।

Must Read: अमित शाह बोले पायलट का नम्बर कभी नहीं आएगा, क्योंकि कांग्रेस की तिजोरी गहलोत के हाथ

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :