Highlights
मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner) राजीव कुमार ने बताया कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव इसी साल दिसंबर या उससे पहले होने की उम्मीद है।
जयपुर | राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
राजस्थान आई भारत निर्वाचन आयोग की टीम ने रविवार को विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। दरअसल, भारत निर्वाचन आयोग की टीम तीन दिवसीय दौरे पर राजस्थान आई हुई है।
आज टीम का राजस्थान में दौरे का आखिरी दिन है। इन तीन दिनों में टीम ने राजस्थान में होने वाले चुनाव को लेकर की जा रही तैयारियां का जायजा लिया और जाना कि आगे क्या तैयारियां की जाना बाकी है।
इसी के साथ सभी जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, सभी राजनीतिक पार्टियों सहित विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों से चर्चा की।
दिसंबर या उससे पहले हो सकते हैं चुनाव
इस सबके बाद रविवार को टीम ने एक प्रेस कान्फ्रेंस की। जिसमें मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner) राजीव कुमार ने बताया कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव इसी साल दिसंबर या उससे पहले होने की उम्मीद है।
उन्होंने बताया कि चुनावों की तैयारी के लिए चुनाव आयोग लगातार तैयारियों में जुटा हुआ है।
उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण माहौल में निष्पक्ष, स्वतंत्र और प्रलोभन मुक्त चुनाव मतदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
पिछले दो दिनों में हमने एन्फोर्समेंट एंजेंसियों से चुनाव के बारे में चर्चा की।
इसके अलावा सभी जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, संभागों के आयुक्त और पुलिस रेंज महानिरीक्षकों के साथ चुनाव की तैयारियों की समीक्षा को लेकर चर्चा की गई।
सबने यही कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित किया जाना चाहिए, महत्वपूर्ण मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जानी चाहिए।
#WATCH | On poll preparedness for the Rajasthan Assembly Elections, Chief Election Commissioner Rajiv Kumar says, "In the last two days, we met all the political parties- nationally recognized parties and also had a detailed discussion with the enforcement agencies of the central… pic.twitter.com/SZxyFzdrJq
— ANI (@ANI) October 1, 2023
मतदान अवश्य करें राजस्थान के लोग
इसी के साथ मुख्य चुनाव आयुक्त ने मतदाताओं से अपील की है कि अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
हमारा प्रयास है कि वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजन, महिलाओं और नए मतदाताओं सहित सभी मतदाताओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित हो।
उन्होंने कहा कि चुनाव में नेताओं द्वारा होने वाले खर्च की कड़ी मॉनिटरिंग की जाएगी।
चुनाव के दौरान नेताओं द्वारा वोटर्स को लुभाने, पैसो को लालच देने को लेकर शराब, ड्रग्स, नकदी और फ्रीबीज के परिवहन पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी।