ये दस्तावेज होंगे जरूरी: सीएम गहलोत ने किया ’महंगाई राहत कैंप’ का उद्घाटन, कहा- जो योग्य होगा उसे मिलेगा 10 योजनाओं का लाभ 

सीएम गहलोत ने किया ’महंगाई राहत कैंप’ का उद्घाटन, कहा- जो योग्य होगा उसे मिलेगा 10 योजनाओं का लाभ 
Rajasthan Mahangai Rahat Camp
Ad

Highlights

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजधानी जयपुर के सांगानेर के महापुरा में महंगाई राहत शिविर का उद्घाटन किया गया। सीएम गहलोत ने शिविर में लगी अलग-अलग स्टॉलों पर जाकर उनका जायजा भी लिया।

जयपुर | राजस्थान ने बजट में की गई घोषणाओं को पूरा करने और प्रदेशवासियों को महंगाई से राहत देने के लिए सोमवार से ’महंगाई राहत कैम्प’ की शुरूआत की है।

ऐसे में आज राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजधानी जयपुर के सांगानेर के महापुरा में महंगाई राहत शिविर का उद्घाटन किया गया। 

सीएम गहलोत ने शिविर में लगी अलग-अलग स्टॉलों पर जाकर उनका जायजा भी लिया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ मुख्य सचिव उषा शर्मा, कैबिनेट मंत्री महेश जोशी सहित कई अधिकारी भी मौजूद रहे।

इस सीएम गहलोत ने कहा कि, हमने तय किया है कि हमने जो महंगाई राहत शिविर का उद्घाटन किया है उसमें लोग पंजीकरण करवाए। जो योग्य होगा उसे 10 योजनाओं का लाभ मिलेगा।

महंगाई राहत शिविर के उद्घाटन के साथ ही अब प्रदेश में 2400 राहत कैंप शुरू हो गए हैं।

महंगाई राहत शिविर कैंप में जयपुर की पूजा देवी प्रजापत को मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के तहत 500 रुपए में सिलेंडर देकर पहला लाभार्थी बनाया गया।

क्या रहेगा कैंप का समय

महंगाई राहत कैंप का समय सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक रहेगा। इसके जरिए सरकार की 10 प्रमुख योजनाओं का लाभ सीधे जनता को मिलेगा।

ये दस्तावेज होंगे जरूरी

महंगाई राहत कैंप में योजनाओं का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को अपने साथ कुछ दस्तावेज ले जाने होंगे। जिनमें जन आधार कार्ड, आधार कार्ड, जॉब कार्ड, बिजली का बिल, गैस कनेक्शन पासबुक इत्यादि संबंधित दस्तावेज लेकर जाना होगा।


इन 10 योजनाओं का होगा रजिस्ट्रेशन

- मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के तहत 500 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर।

- मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट बिजली प्रतिमाह फ्री।

- किसानों को कृषि बिजली योजना के तहत 2000 यूनिट बिजली प्रतिमाह फ्री।

- अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के दायरे में आने वाले सभी लाभार्थियों को प्रत्येक हर महीने फ्री  अन्नपूर्णा फूड पैकेट।

- मनरेगा में 100 कार्य दिवस पूरा करने वाले परिवारों को 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार।

- इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत साल में 125 दिन कार्य के अवसर।

- सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 1000 रुपए पेंशन हर महीने और प्रतिवर्ष 15 प्रतिशत की वृद्धि।

- मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपए तक।

- मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना की सीमा 5 लाख रुपए से बढ़ाकर 10 लाख रुपए।

- कामधेनु पशु बीमा योजना के अन्तर्गत 2 दुधारू गौवंशीय पशुओं के लिए प्रति पशु 40 हजार रुपए का बीमा कवर

Must Read: पुलिस ने चलाई पानी की धार, फिर....

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :