Highlights
राजस्थान विधानसभा के लालकोठी स्थित नहीं बिल्डिंग में शिफ्ट होने के बाद अब इस पुरानी बिल्डिंग को संग्रहालय में तब्दील किया जा रहा है। जो अब जयपुर और यहां आने वाले लोगों के लिए एक आधुनिक और कलात्मक से भरपूर संग्राहलय होगा।
जयपुर | चुनावी साल और सियासी रण। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Ashok Gehlot) अपनी सरकार को फिर से रिपीट करने के लिए कोई भी कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं।
पिछले महीने से ही वे महंगाई राहत कैंप के बहाने प्रदेश के हर जिले में भ्रमण कर लोगों के बीच पहुंच रहे हैं।
इसी के साथ लोगों को सौंगातें भी बांटने में लगे हुए हैं।
विपक्षी दलों के हमलावर तेवरों से एकदम बेफ्रिक होकर सीएम गहलोत के लगातार जनता के बीच पहुंच कर एक ही बात कहते दिख रहें हैं कि ’आप लेते-लेते थक जाओगे, लेकिन मैं देता रहूंगा’।
ऐसे में अब सीएम गहलोत जहां भी जा रहे हैं लोग उनके जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं।
सीएम अशोक गहलोत आज राजधानी जयपुर में ही रहे और यहां चार दीवारी का भ्रमण किया।
इसी बीच सीएम गहलोत जयपुर के आराध्य गोविंद देव जी मंदिर भी पहुंचे और ठाकुर जी के चरणों में शीश नवाकर विजयी होने का आशीर्वाद लिया।
श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 25, 2023
हे नाथ नारायण वासुदेवा !
जयपुर के श्री गोविंद मंदिर में बहनों से मिली प्रभु कृपा व जनसेवा की आशीष ने राहत के संकल्प को सशक्ति प्रदान की। pic.twitter.com/by5iFs4P1z
इसी जानकारी देते हुए सीएम गहलोत ने ट्वीट किया है कि
श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी
हे नाथ नारायण वासुदेवा !
जयपुर के श्री गोविंद मंदिर में बहनों से मिली प्रभु कृपा व जनसेवा की आशीष ने राहत के संकल्प को सशक्ति प्रदान की।
यहीं नहीं सीएम गहलोत पुरानी विधानसभा बिल्डिंग में भी गए। वहां उन्होंने चल रहे विकास कार्य का अवलोकन किया।
इस संबंध में ट्वीट के जरिए जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि
इतिहास को संजोने का ऐतिहासिक कदम!
आज पुरानी विधानसभा स्थित विश्वस्तरीय निर्माणाधीन राजस्थान धरोहर संग्रहालय का अवलोकन किया।
यह संग्रहालय अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित तथा पर्यटन व रोजगार को बढ़ाने में ऐतिहासिक पहल होगा।
दरअसल, राजस्थान विधानसभा के लालकोठी स्थित नहीं बिल्डिंग में शिफ्ट होने के बाद अब इस पुरानी बिल्डिंग को संग्रहालय में तब्दील किया जा रहा है।
जो अब जयपुर और यहां आने वाले लोगों के लिए एक आधुनिक और कलात्मक से भरपूर संग्राहलय होगा।
इतिहास को संजोने का ऐतिहासिक कदम!
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 25, 2023
आज पुरानी विधानसभा स्थित विश्वस्तरीय निर्माणाधीन राजस्थान धरोहर संग्रहालय का अवलोकन किया।
यह संग्रहालय अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित तथा पर्यटन व रोजगार को बढ़ाने में ऐतिहासिक पहल होगा। pic.twitter.com/ZsXKKmFjrw
कल पहुंचे थे जोधपुर और भरतपुर
आपको बता दें कि, पिछले कई दिनों से सीएम गहलोत बराबर दौरों पर दौरे किए जा रहे हैं।
सीएम गहलोत शनिवार को जोधपुर और भरतपुर पहुंचे थे जहां उन्होंने जनता को दो बड़ी सौगात दी।
सीएम ने जोधपुर में मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी खोले जाने के प्रथम फेज के कामों के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी की तो वहीं भरतपुर में नया होम्योपैथिक कॉलेज खोले जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी भी दी।