Highlights
कांग्रेस ने आज सुबह तीन राज्यों, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है, लेकिन अभी राजस्थान को इंतजार करना पड़ेगा।
नई दिल्ली | शारदीय नवरात्र शुरू होते ही कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है।
कांग्रेस ने आज सुबह तीन राज्यों, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है, लेकिन अभी राजस्थान को इंतजार करना पड़ेगा।
कांग्रेस ने तीनों राज्यों में कुल 229 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया है।
इनमें मध्यप्रदेश से 144, छत्तीसगढ़ से 30 और तेलंगाना से 55 उम्मीदवारों के नाम हैं। ये भी माना जा रहा है कि कांग्रेस आने वाले दो दिनों में अपने उम्मीदवारों की दूसरी और अंतिम सूची भी जारी कर देगी।
कमलनाथ छिंदवाड़ा से और भूपेश बघेल पाटन से उम्मीदवार
कांग्रेस ने मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को उनके गृहजनपद छिंदवाड़ा सीट से प्रत्याशी घोषित किया है।
जबकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के खिलाफ बुधनी से विक्रम मस्तल को कमान सौंपी गई है। बता दें कि मस्तल वहीं है जिन्होंने 2008 में आई रामायण में हनुमान का किरदार निभाया था।
वहीं दूसरी ओर, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उनकी पुरानी सीट पाटन से उम्मीदवार बनाया गया है।
इसी के साथ डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को अंबिकापुर से प्रत्याशी बनाया गया है।
इसके अलावा तेलंगाना में कांग्रेस के 55 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई है। अभी भी कांग्रेस के तीनों राज्यों की 210 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान बाकी है।
The Indian National Congress has released the first list of candidates for the Telangana Assembly elections, 2023. pic.twitter.com/KH2CzHK4iV
— Congress (@INCIndia) October 15, 2023
राजस्थान में फंसा हुआ है पेच
कांग्रेस ने तीन राज्यों में तो अपने प्रत्याशियों के नाम उजागर कर दिए हैं, लेकिन राजस्थान में अभी भी प्रत्याशियों के नामों का उलासा करने से घबरा रही है।
भाजपा के लिस्ट जारी करते ही मचे बवाल को देखते हुए कांग्रेस भी यहां उम्मीदवारों के नामों को लेकर फूंक-फूंक कर कदम रख रही है।
ये भी माना जा रहा है कि पार्टी यहां अधिकतर सीटों पर अपने पहले के उम्मीदवारों को ही रिपीट करने वाली है।
पांच राज्यों में इन तारीखों को होंगे चुनाव
- मध्य प्रदेश में 17 नवंबर
- छत्तीसगढ़ में 2 चरणों में 7 और 17 नवंबर
- राजस्थान में 25 नवंबर
- मिजोरम में 7 नवंबर
- तेलंगाना में 30 नवंबर
- 3 दिसंबर को सभी जगह के परिणामों की घोषणा