Highlights
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुस्साह करने वालों को ललकारते हुए कहा कि जरूरत पड़ी तो बॉर्डर पार जाकर भी मारेंगे। रक्षा मंत्री जम्मू विश्वविद्यालय के जनरल जोरावर सिंह ऑडिटोरियम में सिक्योरिटी कॉन्क्लेव में पहुंचे थे।
जम्मू | देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने भारत के पड़ोसी देषों और देश के अंदर माहौल बिगाड़ने वालों को खुली चुनौती दे डाली है।
सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुस्साह करने वालों को ललकारते हुए कहा कि जरूरत पड़ी तो बॉर्डर पार जाकर भी मारेंगे।
रक्षा मंत्री जम्मू विश्वविद्यालय के जनरल जोरावर सिंह ऑडिटोरियम में सिक्योरिटी कॉन्क्लेव में पहुंचे थे।
यहां अपने संबोधन में उन्होंने दुश्मन देशों कहा कि भारत अब ताकतवर राष्ट्र बनता जा रहा है औ सीमा के इस पार भी मार सकता है और जरूरत पड़ी तो सीमा के उस पार भी मार सकता है।
उन्होंने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर का एक बड़ा हिस्सा पाकिस्तान के कब्जे में है। वहां के लोग देख रहे है कि इस तरफ लोग अमन और चैन के साथ अपनी जिंदगी बिता रहे है।
वहां जब पाकिस्तान की सरकार द्वारा उन पर जुल्म किया जाता है तो हमें तकलीफ होती है।
PoK पर सिर्फ गैर कानूनी कब्जा कर लेने से पाकिस्तान की कोई Locus Standi नहीं बनती है। भारत की संसद में PoK को लेकर एक सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित है कि वह भारत का ही हिस्सा है।
इस मंशा के एक नहीं कम से कई प्रस्ताव संसद में अब पारित हो चुके है।
PoK पर सिर्फ गैर कानूनी कब्जा कर लेने से पाकिस्तान की कोई Locus Standi नहीं बनती है। भारत की संसद में PoK को लेकर एक सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित है कि वह भारत का ही हिस्सा है। इस मंशा के एक नहीं कम से कई प्रस्ताव संसद में अब पारित हो चुके है: रक्षा मंत्री
— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) June 26, 2023
पीएम मोदी ने सिर्फ 10 मिनट में लिया था स्ट्राइक का फैसला
इसी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उरी, पुलवामा घटना और एयर स्ट्राइक का भी जिक्र करते हुए कहा कि उरी और पुलवामा की घटना बेहद दुखदायी थी।
उन्होंने कहा कि उस वक्त मैं ही गृह मंत्री था। जवानों के बलिदान को मैं शब्दों में बयान नहीं कर सकता। इन घटनाओं के बाद प्रधानमंत्री मोदी भी बेहद आहत हुए थे।
लेकिन मैं उनकी इच्छाशक्ति की सराहना करता हूं कि उन्होंने सिर्फ 10 मिनट के अंदर ही स्ट्राइक का फैसला कर लिया।
इसके बाद हमारे जाबांज जवानों ने सीमा के इस पार ही नहीं बल्कि उस पार जाकर भी आतंकवादियों का सफाया किया था।
Delivering a keynote address on ‘India’s National Security’ in Jammu.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) June 26, 2023
https://t.co/uBqbc3iKOd
बराक ओबामा को भी दिया जवाब
यहीं नहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) को भी करारा जवाब दिया।
भारतीय मुसलमानों के अधिकारों को लेकर ओबामा के बयान पर रक्षा मंत्री ने कहा कि उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि भारत ही एकमात्र ऐसा देश है जो दुनियाभर में रहने वाले सभी लोगों को परिवार का सदस्य मानता है।
उनको अपने बारे में भी सोचना चाहिए कि उन्होंने कितने मुस्लिम देशों पर हमला किया है।