शूटिंग से घर लौटते वक्त हादसा: एक्सीडेंट में मशहूर एक्ट्रेस का निधन, 29 साल की उम्र में छोड़ गई दुनिया

एक्सीडेंट में मशहूर एक्ट्रेस का निधन, 29 साल की उम्र में छोड़ गई दुनिया
suchandra dasgupta
Ad

Highlights

सुचंदा बाइक पर थी। उन्होंने घर पहुंचने के लिए एक ऐप बेस्ट बाइक बुलाई थी। वे वेस्ट बंगाल की पानीहाटी की रहने वाली थीं। सुचंद्रा जब बाइक पर सवार होकर घर लौट रही थीं।

मुंबई |  मनोरंजन जगत को बड़ा झटका लगा है। एंटरटेनमेंट  दुनिया की जानी-मानी एक्ट्रेस का रोड एक्सीडेंट में निधन हो गया है। 

जानकारी के अनुसार, मशहूर बंगाली एक्ट्रेस सुचंद्रा दासगुप्ता का सड़क हादसे में निधन हो गया। 

वे सिर्फ 29 साल की थी और मनोरंजन जगत का जाना माना चेहरा थी।

उनके निधन की खबर से उनके फैंस को बहुत बड़ा झटका लगा है तो वहीं बंगाली इंडस्ट्री ने अपना एक बड़ा कलाकार खो दिया है।

खबरों के मुताबिक, सुचंद्रा दासगुप्ता 20 मई यानि कल रात शूटिंग के बाद घर लौट रही थीं, तभी ये एक्सीडेंट हुआ।

बताया जा रहा है कि सुचंदा बाइक पर थी। उन्होंने घर पहुंचने के लिए एक ऐप बेस्ट बाइक बुलाई थी। वे वेस्ट बंगाल की पानीहाटी की रहने वाली थीं। 

सुचंद्रा जब बाइक पर सवार होकर घर लौट रही थीं तभी उनकी बाइक के आगे अचानक एक साइकिल सवार आ गया।

ऐसे में बाइक अनियंत्रित हो गई और एक्ट्रेस उछलकर दूर जा गिरी। 

इसी दौरान उनके ऊपर से एक लॉरी निकल गई और उनकी दर्दनाक मौत हो गई। 

कई सीरियल्स में छोड़ी एक्टिंग की छाप

सुचंद्रा दासगुप्ता भले ही उम्र में काफी कम थी लेकिन उनके अभियन की लोकप्रियता बहुत ज्यादा थी। 

उन्होंने कई बंगाली टीवी सीरियल्स में काम करते हुए अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ी। 

सुचंद्रा दासगुप्ता ने काफी फेमस रहे सीरियल ‘विश्वरूप बंद्योपाध्याय’ और ‘गौरी इलो’ में भी काम किया था।

Must Read: बारात में नाचे पंजाब सीएम भगवंत मान, राजस्थान फिर बना रॉयल शादी का साक्षी

पढें मनोरंजन खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :