Highlights
कपड़ा तेरे बाप का, जलेगी तेरे बाप की... जैसे डायलॉग सुनकर तो लोग हैरान हैं। इससे फिल्म की कमाई में भी भारी गिरावट आई है। फिल्म पर हो रहे बवाल को देखते हुए फिल्म मेकर्स ने अब फिल्म से विवादित संवादों को बदल दिया है।
मुंबई | Adipurush Controversy: ओम राऊत के निर्देशन में बनी फिल्म ’आदिपुरुष’ को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है।
भगवान श्रीराम की लीला पर बनी ये फिल्म हिंदू संगठनों के निशाने पर है। जिसके चलते फिल्म पर बैन लगाने की मांग लगातार जारी है।
फिल्म अपने संवादों को लेकर खासी चर्चा में है। सोशल मीडिया पर तो फिल्म को लेकर जबदस्त तरीके से हंगामा देखा जा रहा है।
कपड़ा तेरे बाप का, जलेगी तेरे बाप की... जैसे डायलॉग सुनकर तो लोग हैरान हैं। इससे फिल्म की कमाई में भी भारी गिरावट आई है।
फिल्म पर हो रहे बवाल को देखते हुए फिल्म मेकर्स ने अब फिल्म से विवादित संवादों को बदल दिया है।
मेकर्स ने बदल दिए फिल्म डायलॉग्स के ये शब्द
- कपड़ा तेरे बाप का तो जलेगी भी तेरे बाप की... को बदल कर अब कपड़ा तेरी लंका का तो जलेगी भी तेरी लंका कर दिया गया है।
- जो हमारी बहनों को हाथ लगाएंगे, हम उनकी लंका लगा देंगे... को अब जो हमारी बहनों को हाथ लगाएंगे हम उनकी लंका में आग लगा देंगे किया गया है।
- मेरे एक सपोले ने तुम्हारे इस शेषनाग को लंबा कर दिया... को भी बदल कर, मेरे एक सपोले ने तुम्हारे इस शेषनाग को समाप्त कर दिया गया है।
- तू अंदर कैसे घुसा तू जानता भी है कौन हूं मैं.... के ’तू’ शब्द को ’तुम’ कर दिया गया है।
फिल्म में इस तरह की ’टपोरी’ भाषा को लेकर लोगों को आपत्ति थी। हालांकि ये कहा जा सकता है कि फिल्म के डायलॉग्स में ज्यादा कुछ बदलाव नहीं किया गया है सिर्फ कुछ शब्द ही बदले गए हैं।
ऐसे में अभी भी फिल्म के संवादों को लेकर मनोज मुंतशिर के खिलाफ लोगों का गुस्सा भड़का हुआ है।
आपको बता दें कि इसके पहले मुंतशिर ने सोशल मीडिया पर ऐलान करते हुए कहा था कि फिल्म के सभी विवादित बोल बदले जाएंगे।
उन्होंने लिखा था कि, मैंने और फिल्म के निर्माता-निर्देशक ने तय किया है कि कुछ ऐसे डायलॉग हैं जो आपको ठेस पहुंचा रहे हैं, हम उन्हें रिवाइज करेंगे और उन्हें इसी हफ्ते फिल्म में जोड़ दिया जाएगा। श्री राम आप सभी का भला करें।