Highlights
सीएम गहलोत ने अब राजस्थान में आरटीई के तहत 12वीं क्लास तक के छात्रों को भी निशुल्क शिक्षा देने का ऐलान किया है।
जयपुर | राजस्थान की गहलोत सरकार विधानसभा चुनावों से पहले जनता को लुभाने के लिए लगातार तोहफों पर तोहफे देने में लगी है।
अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने छात्रों को बड़ी सौगात दी है।
सीएम गहलोत ने अब राजस्थान में आरटीई के तहत 12वीं क्लास तक के छात्रों को भी निशुल्क शिक्षा देने का ऐलान किया है।
राज्य सरकार द्वारा विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने के लिए निरंतर अहम निर्णय लिए गए हैं।
सीएम गहलोत ने रविवार को शिक्षा का अधिकार के तहत अध्यनरत छात्रों की फीस पुनर्भरण के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है।
महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफार्म योजना, मुख्यमंत्री बाल-गोपाल योजना सहित कई योजनाएं शामिल हैं।
सरकार ने आरटीए का दायरा बढ़ा दिया है। राज्य सरकार की इस घोषणा के बाद इस पर 46 करोड़ रूपये का खर्च होगा।
आपको बता दें कि, सीएम गहलोत ने बजट 2023-24 में इस संबंध में घोषणा की गई थी। जिसे अब धरातल पर उतारा गया है।
निजी विद्यालयों में प्रवेश लेने पर अब कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों को निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी।
वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों को भी हाईटेक बनाने जा रही है। जिसके तहत अब सरकारी स्कूलों में बच्चे स्मार्ट तरीके से पढ़ाई करेंगे।
विद्यार्थी ऑडियो-वीडियो आदि आधुनिक उपकरणों की मदद से शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।
आईसीटी योजना के तहत 114 करोड़ रुपए इनके निर्माण में खर्च किए जाएंगे।
इस योजना के तहत सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम बनाए जा रहे हैं। बता दें कि, राज्य में पहले से ही 2996 स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम हैं।
नए सत्र से 9401 सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम शुरू किए जाएंगे। सबसे अधिक 632 सरकारी स्कूल जयपुर जिले में हैं।