Highlights
हनुमान बेनीवाल ने लोगों से कहा कि बजरी घोटाला राजस्थान का सबसे बड़ा घोटाला है। इस घोटाले में राज्य के कौनसे मंत्री-विधायक, उनका बेटा या कौन रिश्तेदार शामिल है। इसका मैं अगले 10 दिन में बड़ा खुलासा कर दूंगा।
बाड़मेर | राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने बाड़मेर से बड़ा ऐलान किया है।
RLP मुखिया और नागौर सांसद बेनीवाल ने बजरी माफियाओं के खिलाफ आवाज बुलंद कर रखी है।
उन्होंने बजरी माफियाओं के खिलाफ आंदोलन चला रखा है। जिसके कारण वे कई लोगों के निशाने पर है।
बेनीवाल ने शनिवार को बाड़मेर जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए बड़ा ऐलान किया है।
10 दिन में करूंगा बड़ा खुलासा
हनुमान बेनीवाल ने लोगों से कहा कि बजरी घोटाला राजस्थान का सबसे बड़ा घोटाला है।
इस घोटाले में राज्य के कौनसे मंत्री-विधायक, उनका बेटा या कौन रिश्तेदार शामिल है। इसका मैं अगले 10 दिन में बड़ा खुलासा कर दूंगा।
कम से कम राजपूत समाज का तो फायदा होगा
इसी के साथ हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि लोग वीडियो वायरल करके मेरे खिलाफ माहौल बना रहे हैं कि बजरी माफिया समाजसेवी है।
मैं उन्हीं लोगों से कहना चाहता हूं कि बजरी माफिया राजपूत समाज के लोगों के लिए बजरी फ्री कर दें। अगर, ऐसा हो तो मैं अपना आंदोलन कल ही खत्म कर दूंगा। कम से कम राजपूत समाज का तो फायदा होगा।
आपको बता दें कि, नागौर सांसद बेनीवाल ने पिछले कई दिनों से प्रदेश में बजरी माफियाओं के खिलाफ आंदोलन छेड़ रखा है।
जिसके लिए वे प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कूच कर रहे हैं और जन सभाओं के माध्यम से माफियाओं पर हमला बोल रहे हैं।
अब तो बेनीवाल ने माफियाओं से नेताओं की मिली भगत को भी उजागर करने का बड़ा ऐलान कर दिया है। जिसके बाद माफियाओं की पूरी चेन में खलबली मच गई है।
बजरी माफिया के खिलाफ RLP का हल्ला बोल @ धोरीमन्ना,जिला बाड़मेर pic.twitter.com/VAh6HnwwzJ
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) June 24, 2023
कांग्रेस-बीजेपी मिलजुल कर जनता को बना रही बेवकूफ
गौरतलब है कि राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव भी होने हैं।
ऐसे में बेनीवाल जनसभाएं कर कांग्रेस-बीजेपी पर भी निशाना साध रहे हैं।
बेनीवाल ने का कहना है कि ये दोनों पार्टियां मिलजुल कर प्रदेश की जनता को बेवकूफ बना रही है।
अगले विधानसभा चुनाव में आरएलपी मजबूती से लडेगी और बीजेपी-कांग्रेस दोनों से मुकाबला करेगी।