सीएम गहलोत का Quick Action: IAS गौरव अग्रवाल APO, पेपर लीक प्रकरण में बर्खास्त शेर सिंह को पदोन्नत करने पर गिरी गाज

IAS गौरव अग्रवाल APO, पेपर लीक प्रकरण में बर्खास्त शेर सिंह को पदोन्नत करने पर गिरी गाज
Ad

Highlights

- आईएएस गौरव अग्रवाल पर फिर से गाज गिरी है। उन्हें एपीओ कर दिया गया है।
- सोमवार को कार्मिक विभाग ने एक आदेश जारी करते हुए उन्हें एपीओ किया है।
- गौरव अग्रवाल निदेशक, माध्यमिक शिक्षा विभाग के पद पर थे।

जयपुर | राजस्थान से बड़ी खबर सामने आई है। यहां आईएएस गौरव अग्रवाल पर फिर से गाज गिरी है। उन्हें एपीओ कर दिया गया है। 

सोमवार को कार्मिक विभाग ने एक आदेश जारी करते हुए उन्हें एपीओ किया है।

गौरव अग्रवाल निदेशक, माध्यमिक शिक्षा विभाग के पद पर थे।

इसलिए किया गया एपीओ

जानकारी में सामने आ रहा है कि आईएएस गौरव अग्रवाल पर ये गाज राजस्थान में पेपर लीक प्रकरण में आरोपी शेर सिंह को पदोन्नत करने की गफलत के चलते गिरी है। 

गौरतलब है कि पेपर लीक प्रकरण में बर्खास्त और जेल में बंद आरोपी अनिल कुमार मीणा उर्फ शेर सिंह को वाइस प्रिंसिपल से प्रिंसिपल के पद पर पदोन्नत कर दिया गया था। 

जबकि कोई भी बर्खास्त, मृत व्यक्ति पदोन्नत नहीं हो सकता है। 

मार्च में की गई थी डीपीसी 

दरअसल, ये विभागीय डीपीसी मार्च में की गई थी, जबकि अनिल कुमार मीणा को अप्रेल में बर्खास्त किया गया था। 

जिसके चलते इतनी बड़ी गफलत हो गई और शिक्षा विभाग का नाम मीडिया में छा गया। अब इस मामले में आईएएस गौरव अग्रवाल को एपीओ कर दिया गया है।

अग्रवाल को एपीओ करने के बाद निदेशक, माध्यमिक शिक्षा विभाग का पद रिक्त हो गया है। ऐसे में सरकार को जल्द से जल्द इस पद पर नई पोस्टिंग देनी होगी। 

इससे पहले भी कई बार हो चुके एपीओ

आईएएस टॉपर गौरव अग्रवाल को भारत में सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा को क्रैक करने के लिए जाना जाता है। 15 अगस्त 1984 को राजस्थान में जन्मे गौरव अग्रवाल 2014 सिविल सर्विसेज परीक्षा (UPSC) के टॉपर थे।

आईएएस गौरव अग्रवाल इससे पहले भी कई बार एपीओ हो चुके हैं। 

जयपुर निवासी 39 वर्षीय आइएएस गौरव अग्रवाल साल 2015 में आइएएस बनने के बाद पहली पोस्टिंग से लेकर अब के सेवाकाल में चार बार एपीओ हो चुके हैं। 

Must Read: कहा- पेपर आउट हो गया, मुआवजा दो, इसे बुद्धि का दिवालियापन ही तो कहेंगे....

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :