Highlights
Asian Games 2023: टीम इंडिया की पुरुष और महिला दोनों ही टीमें एशियन गेम्स में भी चौके और छक्के जमाती दिखाई देगी। चीन में होने जा रहे एशियन गेम्स का आयोजन 23 सितंबर से 8 अक्तूबर तक किया जाना है।
नई दिल्ली | Asian Games 2023: क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। अब भारतीय क्रिकेट टीम एशियन गेम्स में भी खेलती नजर आएगी।
टीम इंडिया की पुरुष और महिला दोनों ही टीमें एशियन गेम्स में भी चौके और छक्के जमाती दिखाई देगी।
चीन में होने जा रहे एशियन गेम्स का आयोजन 23 सितंबर से 8 अक्तूबर तक किया जाना है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक बड़ा कदम उठाते हुए इस साल के अंत में चीन के हांग्जू में होने जा रहे एशियन गेम्स 2023 के लिए क्रिकेट की दोनों ही टीमों को भेजने का फैसला लिया है।
एशियन गेम्स में क्रिकेट इवेंट का आयोजन टी20 फॉर्मेट में कराया जाता है।
एक समस्या आन पड़ी ?
बीसीसीआई के सामने एक समस्या ये भी आन पड़ी हैं कि जिस समय एशियन गेम्स का आयोजन होगा उसी दौरान भारत में वनडे वर्ल्ड कप का भी आयोजन शुरू होगा।
वर्ल्ड कप का आयोजन 5 अक्टूबर से 23 तक किया जा सकता है।
ऐसी स्थिति में बीसीसीआई ने पुरुष बी टीम को एशियन गेम्स में भेजने का फैसला लिया।
हालांकि इंडियन एक्सप्रेस की माने तो बीसीसीआई इस इवेंट में सीनियर महिला खिलाड़ियों के एक मजबूत टीम एशियन गेम्स में उतारेगा।
बीसीसीआई 30 जून से पहले उन सभी खिलाड़ियों के सूची भेज देगा जिनको वह एशियन गेम्स में खेलने भेजेगा।
साल 2010 और 2014 में एशियन गेम्स में नहीं भेजी थी टीम
आपको ये भी बता दें कि, बीसीसीआई ने साल 2010 और 2014 में एशियन गेम्स में क्रिकेट इवेंट होने के बावजूद अपनी पुरुष और महिला दोनों ही क्रिकेट टीमों को नहीं भेजा था।
जबकि साल 2018 में जकार्ता में खेले गए एशियन गेम्स में क्रिकेट का इवेंट आयोजित नहीं किया गया था।
लेकिन इस बार एक बार फिर क्रिकेट को चीन के हांग्जू में होने वाले एशियन गेम्स में शामिल किया गया है।