Highlights
निदेशक समेकित बाल विकास विभाग (चार्ज) मेघराज सिंह मीणा ने बताया कि पीएमएमवीसॉफ्ट एमआईएस (पीएमएमवीवाई पोर्टल) पर ब्लॉक समन्वयकों की क्षमता के निर्माण हेतु ऑनलाईन पीपीटी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि पीपीटी के माध्यम स लाभार्थी पंजीकरण, टीकाकरण, सत्यापन, अनुमोदन आदि के बारे में बताया गया
जयपुर। भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना पर आमुखीकरण वेबिनार का आयोजन किया गया। इस आमुखीकरण वेबिनार में PMMVY soft (पीएमएमवीवाई पोर्टल) पर मिशन सक्षम आंगनबाड़ी और पोषण 2.0 में आईसीडीएस के ब्लॉक स्तर पर कार्यरत ब्लॉक समन्वयको को ऑनलाईन प्रशिक्षण दिया गया।
भारत सरकार के महिला एवं बाल मंत्रालय के संयुक्त सचिव डॉ. प्रीतम बी.यशवंत के प्रारम्भिक सम्बोधन के पश्चात देश के सभी राज्यों के एसएनओ, सीडीपीओ एवं ब्लॉक समन्वयकों को प्रशिक्षित किया गया।
निदेशक समेकित बाल विकास विभाग (चार्ज) मेघराज सिंह मीणा ने बताया कि पीएमएमवीसॉफ्ट एमआईएस (पीएमएमवीवाई पोर्टल) पर ब्लॉक समन्वयकों की क्षमता के निर्माण हेतु ऑनलाईन पीपीटी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि पीपीटी के माध्यम स लाभार्थी पंजीकरण, टीकाकरण, सत्यापन, अनुमोदन आदि के बारे में बताया गया।
मेघराज सिंह मीणा ने बताया कि योजना का लक्ष्य सुनिश्चित करने के लिए पात्र लाभार्थियों का अधिकतम पंजीकरण के लिए निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त मोबाईल एप्प के बारे में भी अवगत कराया गया तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की यूजर आईडी में आधार अपडेट करने हेतु बताया गया।
साथ ही जिन लाभार्थियों को बैंक खाता आधार के साथ एनपीसीआई से लिंक नहीं है उसके विषय में बताया गया ताकि लाभार्थी का बैंक खाता एनपीसीआई से सीडेड हो तथा लाभार्थी को डीबीटी हो सकें। सभी ब्लॉक समन्वयक पोषण को निर्देशित किया गया कि वे पीएमएमवीवाई योजना के क्रियान्वयन में पूर्ण सहयोग करें जिससे योजना के अच्छे प्रदर्शन में वृद्धि हो