विकास योजनाओं की दी जानकारी: सिरोही में प्रभारी मंत्री KK विश्नोई की बजट प्रेस वार्ता

Ad

सिरोही, राजस्थान – राजस्थान सरकार के बजट को लेकर सिरोही के आत्मा सभागार में आज एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान सिरोही के प्रभारी मंत्री के. के. विश्नोई ने प्रदेश सरकार के बजट को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार ने राजस्थान के समग्र विकास को प्राथमिकता दी है। इस अवसर पर सांसद लुम्बाराम चौधरी भी उपस्थित रहे।

सिरोही के लिए बजट घोषणाएं

प्रभारी मंत्री ने सिरोही जिले के लिए प्रस्तावित विभिन्न विकास योजनाओं की जानकारी दी:

जल आपूर्ति एवं सड़क निर्माण

  • 18.68 करोड़ रुपये की लागत से भावरी तहसील पिंडवाड़ा की शहरी जल योजना का पुनर्गठन।
  • 21 करोड़ रुपये की लागत से कृमणागंज-सियाकरा-सानपुर सड़क (16 किमी) के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य।
  • 18 करोड़ रुपये की लागत से बागसीन-वान-कैलाशनगर सड़क (18 किमी) के चौड़ीकरण का कार्य।
  • 30 करोड़ रुपये की लागत से सिरोही, आबूरोड, शिवगंज रोडवेज बस स्टैंड का उन्नयन।

धार्मिक स्थल एवं हवाई सेवाएं

  • 57 करोड़ रुपये की लागत से सारणेश्वर महादेव मंदिर, चामुंडा माता मंदिर सहित विभिन्न धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार का कार्य।
  • 105 करोड़ रुपये की लागत से सिरोही सहित राजस्थान की 29 हवाई पट्टियों के उन्नयन का कार्य, जिससे बड़े हवाई जहाजों की लैंडिंग संभव हो सकेगी।
  • माउंट आबू में एयरो स्पोर्ट्स गतिविधियां शुरू करने की योजना।

शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाएं

  • सिरोही पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में सिविल ब्रांच की शुरुआत।
  • आबूरोड-सिरोही में कन्या महाविद्यालय खोलने की घोषणा।
  • रेवदर में नए पाठ्यक्रमों की शुरुआत के लिए बजट आवंटित।
  • टाइप-1 डायबिटीज पीड़ितों के लिए विशेष क्लीनिक्स की स्थापना।
  • सभी जिला अस्पतालों में 10 बेड की हीमोडायलिसिस सुविधा
  • सिरोही में खाद्य प्रयोगशाला की स्थापना।

खेल एवं पर्यटन विकास

  • स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, आबूरोड में रनिंग ट्रैक, हॉल एवं कोर्ट का निर्माण।
  • माउंट आबू में गोल्फ कोर्स एवं पोलो ग्राउंड का पुनर्विकास।

कृषि, पर्यावरण एवं उद्योग

  • 500 करोड़ रुपये की लागत से सिरोही सहित 100 एनिकटों के निर्माण और जीर्णोद्धार।
  • 107.30 करोड़ रुपये की लागत से सेलवाड़ा बांध, टोकरा बांध, मंगथला बांध, मंडार नाला बांध की मरम्मत एवं नहरों के निर्माण का कार्य।
  • मिलेट्स (श्री अन्न) के उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए प्रमुख स्थानों पर आउटलेट खोले जाएंगे।
  • वेस्ट टू वेल्थ पार्क (सर्कुलर इकोनॉमी पार्क) की स्थापना सिरोही सहित सभी जिला मुख्यालयों पर की जाएगी।

स्मार्ट सिटी एवं शहरी विकास

  • 900 करोड़ रुपये की लागत से माउंट आबू को क्लीन एंड ग्रीन ईको सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा।
  • विकसित राजस्थान 2047 योजना के तहत सिरोही सहित विभिन्न मंडियों में 125 करोड़ रुपये के आधारभूत कार्य

सरकार के विजन पर भरोसा

प्रभारी मंत्री के. के. विश्नोई ने कहा कि राजस्थान सरकार "विकसित राजस्थान 2047" के तहत प्रदेश के हर जिले को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सिरोही जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पर्यटन और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे, जिससे जिले के विकास को गति मिलेगी।

सांसद लुम्बाराम चौधरी ने भी सरकार की योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि यह बजट प्रदेश के हर वर्ग के विकास के लिए समर्पित है और इससे सिरोही जिले को नए अवसर मिलेंगे।

Must Read: कई दलों के लोग हमारे संपर्क में, जल्द ही नामचीन चेहरे होंगे सबके सामने

पढें राज्य खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :