Highlights
राजस्थान पूर्वी-पश्चिमी क्षेत्र में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गयी है उनमे अलवर। भरतपुर ,सीकर , झुंझुनू , बाड़मेर , चूरू , हनुमानगढ़, जैसलमेर , जालोर, नागौर,गंगानगर जिले शामिल है |
जयपुर | राजस्थान में मौसम विभाग (weather department) ने पलटी मारी है आसमान में बदल छाए है मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों एवं पिछले दिनों में राज्य में ऑंधी , बारिश , और ओलावृष्टि का दौर देखने को मिल सकता है मौसम विभाग ने पच्छिमी विक्षोभ (western disturbance) के होने की संभावना बताते हुए , पश्चिमी राजस्थान में अलर्ट जारी कलर सुरक्षा की पहल की गयी |
पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में आज फिर आंधी-बारिश
राजस्थान के पूर्वी हिस्से भरतपुर, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर के एरिया में आज दोपहर बाद फिर से मौसम में बदलाव हो सकता है। मौसम केन्द्र जयपुर ने इन जिलों में आंधी चलने, बादल छाने और कहीं-कहीं बारिश-ओलावृष्टि (rain-hail) होने की संभावना जताई है। इधर पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जैसलमेर, चूरू, फलोदी, गंगानगर के एरिया में भी दोपहर बाद मौसम में बदलाव होने की संभावना है।
इस जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार आज शुक्रवार (FRIDAY) रत फिर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ के तैयार होने की संभावना बताई जा रही है | इस बार मजबूत विक्षोभ का असर लगभग पुरे राजस्था परेश में देखने को निल सकता है प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बारिश एवं तेज हवाएं चलने की संभावनाए जताई जा रही है | एवं राजस्थान पूर्वी-पश्चिमी क्षेत्र में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गयी है उनमे अलवर। भरतपुर ,सीकर , झुंझुनू , बाड़मेर , चूरू , हनुमानगढ़, जैसलमेर , जालोर, नागौर,गंगानगर जिले शामिल है | 13-14 अप्रैल को पश्चिमी राजस्थान में तेज अंधड़ आने की आशंका को देखते हुए गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर जिला प्रशासन ने सभी मंडियों (Media) के सचिव और किसानों को फसलों के रखरखाव का अलर्ट जारी किया है।