Viral Video: पूर्व मंत्री ओटाराम देवासी बोले, बीजेपी—कांग्रेस पार्टी नहीं समाज के व्यक्ति को वोट दें

Ad

Highlights

2005 में इन्हें राज्य पशुपालक कल्याण बोर्ड का संयोजक बनाया गया। 2008 व 2013 में सिरोही से विधायक बने। पूर्ववर्ती सरकार में गोपालन मामलों मंत्री भी रह चुके हैं देवासी।

पाली | देवासी समाज का व्यक्ति किसी भी पार्टी से टिकट लाए, उसे वोट देना है। बीजेपी हो या कांग्रेस। यह कहना है ओटाराम देवासी का।

ओटाराम देवासी पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार में मंत्री रह चुके हैं और बीजेपी के टिकट पर सिरोही से दो बार विधायक भी रह चुके हैं। वे देवासी समाज के रावण का चबूतरा जोधपुर में 27 अगस्त को होने वाले महाकुम्भ के निमित्त समाज की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। देवासी का यह वीडियो अब वायरल हो रहा है।

देवासी 2003 में बीजेपी का टिकट इनकार कर चुके। पशुपालक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक के तौर पर देवासी की बीजेपी में यात्रा शुरू हुई। 2003 में टिकट लेने से इनकार किया।

2005 में इन्हें राज्य पशुपालक कल्याण बोर्ड का संयोजक बनाया गया। 2008 व 2013 में सिरोही से विधायक बने। पूर्ववर्ती सरकार में गोपालन मामलों मंत्री भी रह चुके हैं देवासी।

Must Read: राजस्थान की एंग्री यंग MLA दिव्या मदेरणा, जिन्होंने अपनी ही सरकार के मंत्री को हिला दिया, विपक्ष भी जता रहा आभार

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :