Pali Rajasthan: पाली की छहों सीटों पर क्या गणित है, बता रहे हैं बीजेपी से जुड़े लोग

Ad

Highlights

अन्य सीटों पर क्या रहेंगे समीकरण हमने जाना बीजेपी से जुड़े लोगों से तो उन्होंने क्या बताया? इस रायशुमारी में दलित नेता राकेश पंवार, बीजेपी के जिला महामंत्री और पाली से टिकट मांग रहे सुनील भंडारी तथा पूर्व उप जिला प्रमुख नवल​ किशोर रावल शामिल रहे।

पाली वैसे तो बीजेपी का गढ़ है। वहां छह में से पांच सीट घोषित हो चुकी है। वहीं कांग्रेस ने दो सीट घोषित की है, जहां बीजेपी ने मामला इन वेटिंग रखा है। मारवाड़ जंक्शन की सीट पर कौन होगा बीजेपी से फिलहाल यह सवाल मौन है।

अन्य सीटों पर क्या रहेंगे समीकरण हमने जाना बीजेपी से जुड़े लोगों से तो उन्होंने क्या बताया? इस रायशुमारी में दलित नेता राकेश पंवार, बीजेपी के जिला महामंत्री और पाली से टिकट मांग रहे सुनील भंडारी तथा पूर्व उप जिला प्रमुख नवल​ किशोर रावल शामिल रहे।

Must Read: सीपी जोशी ने कहा भ्रष्टाचार कांग्रेस की परम्परा है

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :