खाकी पर फिर लगा दाग: बीकानेर के बाद अब बाड़मेर से आया सनसनीखेज मामला, युवती को शराब पिलाकर नशे में रेप

बीकानेर के बाद अब बाड़मेर से आया सनसनीखेज मामला, युवती को शराब पिलाकर नशे में रेप
Ad

Highlights

अब राजस्थान के बाड़मेर जिले से शर्मसार करने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवती ने पुलिस के हेड कांस्टेबल पर बलात्कार का आरोप लगया है। 

बाड़मेर | राजस्थान में बीकानेर के खाजूवाला में युवती की गैंगरेप और हत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक बार फिर से खाकी पर दाग लग गया है।

अब राजस्थान के बाड़मेर जिले से शर्मसार करने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है।

यहां एक युवती ने पुलिस के हेड कांस्टेबल पर बलात्कार का आरोप लगया है। 

जानकारी के अनुसार बाड़मेर जिले के सिवाना थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने पुलिस में मामला दर्ज करवाते हुए बताया है कि 20 जून की रात को करीब 10 बजे वह अपने घर से पड़ोस की दुकान पर दही लेने गई थी।

इस दौरान एक पुलिसकर्मी जिसका नाम जीवाराम बताया गया है ने उसे दुकान के अंदर बुलाया और दुकान का शटर नीचे कर उसे जबरदस्ती शराब पिलाकर उससे रेप किया।

हेड कांस्टेबल लाइन हाजिर

ये मामला जब एसपी के संज्ञान में आया तो एसपी साब तुरंत कार्रवाई करते हुए हेड कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है

अब पुलिस युवती की रिपोर्ट के आधार पर इस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। 

परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी 

रिपोर्ट में युवती ने आरोप लगाया है कि पुलिसकर्मी ने उसे वर्दी का रौब दिखाकर थाने में बंद करने और उसके परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी।

इसके बाद जबरदस्ती शराब पिलाई और रेप किया। इसके 3- 4 घंटे बाद आरोपी ने उसे दुकान से बाहर कर दिया और किसी को नहीं बताने की धमकी दी।

पीड़िता ने परिजनों के साथ एसपी से की मुलाकात

युवती ने अपने साथ ही घटना के बारे में जब परिजनों को बताया तो उनके पांव तले जमीन खिसक गई। परिजन अगले दिन युवती को लेकर बाड़मेर एसपी दिगंत आनंद के पास पहुंचे और परिवाद सौंपा।

जिसके बाद सिवाना थाना अधिकारी को मामला दर्ज करने के निर्देश दिए।

बालोतरा डीएसपी कर रही मामले की जांच
वहीं, सिवाना थानाधिकारी नाथूसिह के मुताबिक पुलिस पीड़िता का मेडिकल करवाकर बयान दर्ज करेगी। उसके उपरांत आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाई की जाएगी। 

बीकानेर के खजूवाला में हुए गैंगरेप-हत्या मामले में अभी बवाल जारी है। परिजनों ने युवती का शव लेने से इनकार कर दिया है। परिजनों की मांग है कि पहले आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। 

Must Read: सारण का खेल, सब घालमेल, पेपर लीक मास्टरमाइंड की गर्लफ्रेंड ने लगवाए ब्रेक!

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :