Highlights
Pre Monsoon 2023: राजस्थान के पड़ोसी राज्य में मानसून 2023 ने एंट्री मार ली है। ऐसे में राजस्थान में भी झमाझम बारिश का दौर शुरू होने वाला है। एमपी में मानसून ने इस बार मंडला के रास्ते प्रवेश किया है।
जयपुर | Pre Monsoon 2023: राजस्थान के पड़ोसी राज्य में मानसून 2023 ने एंट्री मार ली है। ऐसे में राजस्थान में भी झमाझम बारिश का दौर शुरू होने वाला है।
भले ही 7 दिन देर से ही सही, लेकिन मानसून ने मध्य प्रदेश में धमाकेदार दस्तक दी है।
एमपी में मानसून ने इस बार मंडला के रास्ते प्रवेश किया है। अब इसके दो दिन में राजधानी भोपाल में पहुंचने की संभावना है।
बता दें कि, शनिवार को मानसून ने मुंबई भी दस्तक दे दी है। जिसके चलते वहां बारिश शुरू हो गई है।
अब नंबर राजस्थान का
मौसम विभाग ने अगले चार दिन देश के 20 राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। जिनमें राजस्थान भी शामिल हैं।
हालांकि अभी राजस्थान के कई जिलों में पारा 42 से 43 डिग्री तक भी पहुंचा हुआ है और लोग जबरदस्त उमस से परेशान है।
लेकिन मौसम विभाग की माने तो 25 जून यानि कल से राज्य में मौसम में बदलाव आ जाएगा और प्री-मानसून बारिश कई जिलों को तर-बतर करेगी।
इस दौरान हवाओं की रफ्तार 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। बारिश से प्रदेश के बढ़ते तापमान पर ब्रेक लगेगा और तापमान में गिरावट का दौर भी शुरू होगा।
पश्चिमी राजस्थान के कुछ जिलों को छोड़कर बाकी सभी जगह प्री-मानसून बारिश का दौर शुरू हो जाएगा।
मौसम विभाग के अनुसार, एमपी में दस्तक दे चुका मानसून आगे बढ़ते हुए 30 जून तक राजस्थान में दस्तक दे देगा।
25-26 से यहां जमकर बरसेंगे मेघ
मौसम विभाग के अनुसार 25-26 से प्रदेश का मौसम बदल जाएगा और कई जिलों में प्री-मानसून के बादल बरसेंगे।
प्रदेश के अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, श्रीगंगानगर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर और सीकर में बारिश का दौर शुरू होगा।