Highlights
नागर ने बूंदी जिले की बजट घोषणा, स्वीकृत राशि, भूमि आवंटन के लिए की गई कार्यवाही, अनुमानित तकमीना, प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति, निविदा एवं कार्यादेश जारी होने की स्थिति के बारे में संबंधित विभागों के अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सकारात्मक दृष्टि के साथ अग्रसर हो रही है
जयपुर । ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं बूंदी जिला प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर ने बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में राज्य सरकार द्वारा परिवर्तित बजट 2024-25 के अंतर्गत बूंदी के लिए की गई घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा की।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में अपराध, भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पर कार्य कर रही है। सरकार आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण को लेकर संवेदनशील है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए। साथ ही सभी अधिकारी पूर्ण संवेदनशीलता, सक्रियता के साथ परिवर्तित बजट घोषणा 2024-25 को धरातल पर उतारने का कार्य शीघ्रता से करें।
नागर ने बूंदी जिले की बजट घोषणा, स्वीकृत राशि, भूमि आवंटन के लिए की गई कार्यवाही, अनुमानित तकमीना, प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति, निविदा एवं कार्यादेश जारी होने की स्थिति के बारे में संबंधित विभागों के अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सकारात्मक दृष्टि के साथ अग्रसर हो रही है।
उन्होंने कहा कि जिन बजट घोषणाओं के लिए भूमि आवंटन की आवश्यकता है उनके लिए सभी संबंधित विभागीय अधिकारी भूमि आवंटित करवाकर घोषणा को मूर्त रूप देने का कार्य करें। उन्होंने निर्देश दिए कि शिक्षा विभाग द्वारा आगामी 15 अगस्त पर बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर परिणाम प्राप्त करने वाले 1287 मेधावी छात्र-छात्राओं को जनप्रतिनिधियों के माध्यम से टेबलेट वितरित करवाएं।
उन्होंने राज्य बजट घोषणा के तहत 184 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाली बूंदी-सिलोर-नमाना-गरड़दा-भोपतपुरा सड़क, 27 करोड़ 32 लाख रूपए की लागत से निर्मित होने वाली उनियारा-बिजौलिया वाया इन्द्रगढ़-लाखेरी बूंदी रोड़ पर मेज नदी पर ब्रिज निर्माण, 35 करोड़ 11 लाख की लागत की लाखेरी आवासीय योजना के निर्माण, नैनवां में श्रीराम जानकी औद्योगिक क्षेत्र स्थापना, इन्द्रगढ़ बिजासन माता में रोप वे निर्माण तथा केशवरायपाटन मंदिर के सौंदर्यीकरण एवं आधारभूत सुविधाओं, ईआरसीपी सहित अन्य बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की प्रगति समीक्षा की।
प्रभारी मंत्री ने बूंदी के सिंचित क्षेत्र की दक्षता सुधार के लिए वितरिकाओं एवं माईनरों में शेष रही पक्की लाईनिंग एवं कमाण्ड क्षेत्र में खेत सुधार कार्य के बारे में भी जानकारी ली। इसके अलावा 7 करोड़ 20 लाख रूपए लागत के नमाना रोड से वाया अंधेड होते हुए नमाना सड़क निर्माण एवं उन्नयन कार्यों की विस्तार समीक्षा की।
उन्होंने 4 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाली ठिकरियाकलां पुलिया तथा 7 करोड़ 20 लाख रूपये लागत की एनएच 52 से अल्फानगर बरधा डेम तक बनने वाली सड़क निर्माण को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
साथ ही उद्यमियों को पेड सेम्पलिंग सुविधा के लिए बूंदी में लेब स्थापित करने तथा लाखेरी में नवीन महाविद्यालय खोलने को लेकर अब तक अर्जित प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डाबी की बेड क्षमता 50 बेड करने के कार्य की प्रगति भी जानी।
जिला प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि बूंदी शहर में जैतसागर नाले पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के संबंध में लोगों की समझाइश करें। साथ ही नियमानुसार कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण हटाएं जाएं। उन्होंने जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि योजना की नियमित मॉनिटरिंग करें तथा शेष रही टंकियों का निर्माण भी शीघ्र करवाया जावे। पीएचईडी व ईआरसीपी के अधिकारी पेयजल संबंधी परियोजनाओं के लिए बेहतर समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने निर्देश दिए कि अमृत 2 प्रोजेक्ट की प्रगति बढाई जाए।
उन्होंने जिला अस्पताल में कराए जा रहे निर्माण, हिण्डोली में मिनी सचिवालय तथा तथा मेडिकल कॉलेज के शेष कार्यों को शीघ्र करवाया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत एनीकट निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के भी निर्देश दिए।
राज्य मंत्री ने निर्देश दिए कि आमजन को निर्बाध विद्युत आपूर्ति हो। साथ ही राज्य सरकार द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुसार कृषि कनेक्शन जारी किए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि पीएम सूर्य घर योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करआमजन को इससे अधिकाधिक परिवारों को लाभान्वित किया जाए।
आमजन को लाभान्वित करने के लिए शिविर भी लगाए जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि मनरेगा के तहत गांवों के मुक्तिधामों में वृक्षारोपण करवाया जाए। साथ ही इनमें टीन शेड, चबूतरा एवं रास्ते की सुविधा हो। व्यक्तिगत लाभ की योजना में अधिकाधिक पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाए।
इसके अलावा गांवों के सर्वांगीण विकास के लिए संबंधित विकास अधिकारियों से प्रस्ताव लिए जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना में शेष रहे आवासों का शीघ्र निर्माण करवाया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांवों में नालियों की नियमित साफ सफाई के लिए रोड मैप तैयार करें।
बैठक में जिला प्रमुख श्रीमती चन्द्रावती कंवर, जिला प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा, जिला कलक्टर अक्षय गोदारा, पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।