विधानसभा में सवाल—जवाब : भीनमाल विधायक समरजीत सिंह ने उठाया मुद्दा तो बोले राजस्थान के पेयजल मंत्री कन्हैयालाल, समयावधि बढ़ने पर जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश की शेष ढाणियों को सम्मिलित किया जाएगा

Ad

जयपुर | जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने शुक्रवार को विधानसभा में सदन को आश्वस्त किया कि समयावधि बढ़ने पर जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश की शेष रही ढाणियों को सम्मिलित किया जाएगा। साथ ही योजना के सुचारू क्रियान्वयन की दृष्टि से एक ही अधिकारी को परियोजना एवं रखरखाव का जिम्मा देने के संबंध में गाइडलाइन्स जारी की जाएगी।

उन्होंने जानकारी दी कि प्रदेश में जल जीवन मिशन के अंतर्गत 60 हजार करोड़ से अधिक की राशि के कार्य किए जाने शेष हैं।

उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन की समयावधि मार्च 2024 को पूरी हो चुकी है, लेकिन दुर्भाग्यवश पूर्ववर्ती सरकार द्वारा परियोजना को समय पर पूरा नहीं किया गया।

यही कारण है कि राज्य द्वारा परियोजना का 50 प्रतिशत लक्ष्य ही हासिल किया गया है तथा कार्य पूर्णता में राज्य देश भर में 34 वें स्थान पर है।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि हाल ही जल जीवन मिशन की स्थिति के संबंध में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री से मुलाकात के दौरान उन्होंने इस मिशन की समयावधि को बढ़ाए जाने के संबंध में निर्णय लेने का आश्वासन दिया है।

उन्होंने बताया कि भीनमाल में पेयजल की स्वीकृत परियोजनाओं में देरी के लिए संवेदक की 20.98 करोड़ की राशि रोकी गई है। इसके अतिरिक्त 26 करोड़ रुपये की पेनल्टी लगाई गई है, जबकि नियमानुसार 40 करोड़ रुपये जुर्माना लगना चाहिए था।

इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही अधिकारियों द्वारा गलत तरीके से कार्य पूर्णता की अवधि बढ़ाने के संबंध में भी अधिकारियों को चेताया गया है।

उन्होंने आश्वस्त किया कि संवेदक द्वारा इसके बावजूद भी कार्य में लापरवाही बरतने या देरी करने पर किसी अन्य संवेदक से कार्य को पूरा करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी 6 माह में परियोजना का कार्य पूर्ण करने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

इससे पहले विधायक समरजीत सिंह के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र भीनमाल के समस्त 128 ग्राम, जल जीवन मिशन के तहत 2 वृहद पेयजल परियोजनाओं के अंतर्गत 127 ग्राम एवं 1 ग्राम लघु पेयजल योजना के अंतर्गत स्वीकृत हैं।

2 वृहद पेयजल परियोजनाओं के 127 ग्रामों में से वृहद पेयजल परियोजना नर्मदा ई.आर क्लस्टर में विधानसभा क्षेत्र भीनमाल के 77 ग्रामों में तथा वृहद पेयजल परियोजना नर्मदा एफ.आर क्लस्टर के अंतर्गत 50 ग्रामों में घर-घर पेयजल का कार्य वर्तमान में प्रगतिरत है।

उन्होंने बताया कि परियोजनाओं के कार्यादेशानुसार नर्मदा ई.आर क्लस्टर परियोजना का कार्य 12 मार्च 2024 तक पूर्ण किया जाना था। परियोजना की विस्तारित अवधिनुसार यह कार्य सितंबर 2025 तक पूर्ण किया जाना लक्षित है।

इसी प्रकार वृहद पेयजल परियोजना नर्मदा एफ.आर क्लस्टर का कार्य प्रगति पर है एवं 15 जून 2025 तक पूर्ण किया जाना लक्षित है।

उन्होंने जानकारी दी कि लघु पेयजल योजना सेवड़ी में स्वीकृत समस्त कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं। ग्राम की ढाणियों में जल जीवन मिशन के तहत पेयजल के कार्य करवाने हेतु संशोधित स्वीकृति हेतु प्रस्ताव प्रक्रियाधीन है। इन योजनाओं का विवरण उन्होंने सदन के पटल पर रखा।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने बताया कि स्वीकृत वृहद पेयजल परियोजना ई.आर एवं एफ.आर के अंतर्गत ग्राम व उनकी ढाणियों को सम्मिलित किया गया है एवं यह कार्य चरणबद्ध रूप से जून 2025 तक पूर्ण कर पेयजल उपलब्ध कराया जाना लक्षित है। लघु पेयजल योजना ग्राम सेवड़ी की ढाणियों को लाभान्वित करने हेतु संशोधित योजना की स्वीकृति के प्रस्ताव प्रक्रियाधीन है।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के दिशा-निर्देशानुसार वृहद पेयजल परियोजनाओं के कार्य पूर्ण होने के उपरांत संबंधित ग्रामों के विलेज ट्रांसफर चैम्बर से पहले के आधारभूत संरचनाओं के कार्य का संचालन एवं संधारण विभाग द्वारा किया जाएगा।

विलेज ट्रांसफर चैम्बर से आगे का संचालन एवं संधारण संबंधित ग्राम की जल एवं स्वच्छता समिति (वीडब्ल्यूएससी) द्वारा किया जाएगा।

Must Read: सीएम गहलोत को याद आई पुरानी विधानसभा, पहुंच गए देखने

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :