थिंक एक्सक्लूसिव : लाल डायरी के और भी पन्ने निकलेंगे, अशोक गहलोत राजपूत कौम से नफरत करते हैं : राजेन्द्र गुढ़ा

Ad

Highlights

गुढ़ा का कहना है कि भरतसिंह कुंदनपुर, गिर्राज मलिंगा, दीपेन्द्रसिंह शेखावत और प्रताप सिंह खाचरियावास समेत तमाम राजपूत नेताओं के कॅरियर पर अशोक गहलोत ने ब्रेक लगाया। गुढ़ा के अनुसार गहलोत ने प्रतापसिंह को कहा कि तेरी औकात क्या है, मेरा बस चले तो एक मिनट में तेरे को पार्टी से निकाल दूंगा।

जयपुर | पूर्व मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा ने कहा है कि लाल डायरी के और भी पन्ने सामने आएंगे। गुढ़ा ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजपूत नेताओं से अदावत रखते हैं और उन्होंने एक—एक करके सभी राजपूत नेताओं को ​सलटा दिया।

राजेन्द्र गुढ़ा कालवाड़ इलाके की मार्बल मंडी में दीपावली स्नेहमिलन कार्यक्रम में शरीक हुए और इसके बाद उन्होंने थिंक से बात की।

गुढ़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत आरोप लगा रहे हैं कि गृह मंत्रालय में बैठकर साजिश रची गई। जबकि मैं कभी गृहमंत्री से नहीं मिला, बीजेपी के किसी भी नेता से नहीं मिला हूं।

गुढ़ा का कहना है कि भरतसिंह कुंदनपुर, गिर्राज मलिंगा, दीपेन्द्रसिंह शेखावत और प्रताप सिंह खाचरियावास समेत तमाम राजपूत नेताओं के कॅरियर पर अशोक गहलोत ने ब्रेक लगाया। गुढ़ा के अनुसार गहलोत ने प्रतापसिंह को कहा कि तेरी औकात क्या है, मेरा बस चले तो एक मिनट में तेरे को पार्टी से निकाल दूंगा।

राजेन्द्र सिंह गुढ़ा का कहना है कि अशोक गहलोत राजपूत कौम से नफरत करते हैं। गुढ़ा ने कहा कि अभी लाल डायरी के और भी पन्ने चुनावों से पहले सामने आएंगे। राजेन्द्र गुढ़ा ने कहा कि सचिन पायलट को भी अशोक गहलोत ने नकारा निकम्मा कहा। यह ठीक नहीं है।

उन्होंने पायलट की तारीफ की और कहा कि सचिन पायलट सभी वर्गों में लोकप्रिय हैं और यही गहलोत को रास नहीं आ रहा। वैभव गहलोत को सीधा व्यक्ति बताते हुए कहा कि सरकार में सबकुछ ठीक नहीं रहा।

देवाराम ने चलाई सरकार
गुढ़ा कहना है कि अधिकारियों के अनुसार ही सारा खेल चलता रहा। उनका कहना है कि ओएसडी देवाराम ने सरकार चलाई और जनप्रतिनिधि किनारे पर ही रहे। उन्होंने धारीवाल के मर्दों का प्रदेश वाले बयान पर कहा कि यह मीरां, करमा और पन्नाधाय का प्रदेश है।

Must Read: दो बार प्रदेशाध्यक्ष रही वसुंधरा राजे सीपी जोशी की ताजपोशी से क्यों रही गायब

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :