बोले- जेल भेजकर रहूंगा: राजेन्द्र गुढ़ा ने खोला सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ मोर्चा, बताया नरभक्षी और निक्कमा

राजेन्द्र गुढ़ा ने खोला सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ मोर्चा, बताया नरभक्षी और निक्कमा
Rajendra Gudha
Ad

Highlights

उदयपुरवाटी में कुंभाराम नहर लिफ्ट परियोजना के काम अटकने को लेकर राजेंद्र गुढ़ा (Rajendra Gudha) ने सीएम अशोक गहलोत पर हमला बोलते हुए कहा कि राजस्थान की धरती पर अशोक गहलोत से बड़ा कोई निकम्मा नहीं है। 

उदयपुरवाटी | विधानसभा में ’लाल डायरी’ लहराकर अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार में तहलका मचाने वाले कांग्रेस के बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं।

राजेंद्र गुढ़ा के विवादित बयानों ने एक बार फिर से सियासत को गरमा दिया है। 

उदयपुरवाटी में आयोजित हुंकार रैली में राजेन्द्र गुढा ने सीएम अशोक गहलोत को नरभक्षी और निक्कमा बता दिया। जिसके बाद से गुढ़ा के खिलाफ कांग्रेस नेताओं में नाराजगी देखी जा रही है। 

गौरतलब है कि दूसरी ओर, भाजपा ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को रावण बताकर हंगामा मचाया हुआ है। 

दरअसल, उदयपुरवाटी में कुंभाराम नहर लिफ्ट परियोजना के काम अटकने को लेकर राजेंद्र गुढ़ा (Rajendra Gudha) ने सीएम अशोक गहलोत पर हमला बोलते हुए कहा कि राजस्थान की धरती पर अशोक गहलोत से बड़ा कोई निकम्मा नहीं है। 

उन्होंने कहा कि कुंभाराम नहर लिफ्ट परियोजना का काम सीएम अशोक गहलोत जानबूझकर रुकवा रहे हैं। पानी की समस्या को लेकर उदयपुरवाटी की जनता परेशान है। 

वर्षों के यहां की जनता पानी की समस्याओं को लेकर समाधान की इंतजार कर रही थी, लेकिन इन्होंने काम को अटका रखा है। 

इस मामले में सीएम गहलोत से निकम्मा राजस्थान की धरती पर कोई दूसरा हो नहीं सकता। 

ये हुंकार रैली सात बत्ती से शुरू होकर शाकंभरी गेट तक निकाली गई। जिसमें राजेंद्र गुढ़ा ने मीडिया से लाल डायरी को लेकर कहा कि मैं आज भी कांग्रेस का एमएलए हूं। मुझे बाहर क्यों नहीं निकाला गया। 

उन्होंने लाल डायरी के दूसरे पार्ट को लेकर कहा कि जब ये खुलेगा तो सीएम अशोक गहलोत जेल जाएंगे।

इन्होंने ही सबको निपटाया, लेकिन मैं इनके काबू में नहीं आया

इस दौरान उन्होंने सीएम गहलोत पर हमला बोलते हुए उन्हें  नरभक्षी बताया और कहा कि इन्होंने ही बलराम जाखड़, खेत सिंह राठौड़, गुलाब सिंह शक्तावत, ओलाओं को निपटाया है।

लेकिन मैं इनके काबू में नहीं आया। मैं ही इनके ताबूत में आखिरी कील ठोकूंगा। 

बता दें कि राजेंद्र गुढा ने शुक्रवार को उदयपुरवाटी थाने में एससी एसटी एक्ट समेत मारपीट की धाराओं में दर्ज हुए मामले को लेकर हुंकार रैली का आयोजन किया था।

Must Read: सियासी घमासान के बीच मानगढ़ के बाद नाथद्वारा में साथ-साथ दिखेंगे मोदी-गहलोत! मंच एक पर...

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :