राजस्थान में ’बिपरजॉय’: चक्रवात तूफान की दस्तक से पहले रेड अलर्ट, कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द, इन पांच जिलों में हो सकती है तबाही

चक्रवात तूफान की दस्तक से पहले रेड अलर्ट, कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द, इन पांच जिलों में हो सकती है तबाही
Ad

Highlights

राजस्थान के लिए आगामी तीन से पांच दिन बेहद ही मुश्किल भरे हो सकते हैं। मौसम विभाग ने राजस्थान के 5 जिलों बाड़मेर, जोधपुर, जालौर, नागौर और पाली में रेड अलर्ट घोषित कर दिया है। इन जिलों में अति भारी बारिश होने के आसार हैं। इसके अलावा 16 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

जयपुर | Biporjoy in Rajasthan:अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गुजरात तट से टकराने जा रहा है।

बिपरजॉय ने अब अपना मूड बदल लिया है। इसने पाकिस्तान न जाने की सोच कर अब राजस्थान में दस्तक देने की ठान ली है।

इससे पहले कहा जा रहा था कि यह चक्रवाती तूफान राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों के नजदीक से गुजरता हुआ पाकिस्तान की और घूम जाएगा।

गुजरात के तटीय क्षेत्रों में टकराने के बाद यह कमजोर होकर राजस्थान की ओर प्रवेश कर सकता है।

ऐसे में राजस्थान के लिए आगामी तीन से पांच दिन बेहद ही मुश्किल भरे हो सकते हैं। 

मौसम विभाग ने राजस्थान के 5 जिलों बाड़मेर, जोधपुर, जालौर, नागौर और पाली में रेड अलर्ट घोषित कर दिया है।

इन जिलों में अति भारी बारिश होने के आसार हैं। इसके अलावा 16 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

बाड़मेर के कलेक्टर ने सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी हैं।  वहीं आपातकालीन हालातों के लिए सेना को भी बाड़मेर में अलर्ट पर रखा गया है। 

इसके अलावा एसडीआरएफ की एक विशेष टीम को बाड़मेर जिले में तैनात किया गया है। 

इन जिलों में भी भारी बरसात की संभावना जताई गई है 

राजस्थान में 17 जून को तूफान का सर्वाधिक असर देखने को मिलेगा। तूफान की एंट्री से 48 घंटे पहले इसका असर भी देखने को मिल रहा है। 

बाड़मेर, जैसलमेर जैसे सीमावर्ती इलाकों में बारिश शुरू हो गई है और काफी तेज हवाएं चल रही है जिसका असर राजधानी जयपुर और उदयपुर तक दिखाई दे रहा है बुधवार से ही तेज हवाओं ने दस्तक दे दी है। 

सीएम गहलोत ने ली समीक्षा बैठक

चक्रवात बिपरजॉय की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार रात को समीक्षा बैठक ली।

बैठक में कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, गृह मंत्री राजेंद्र यादव, आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल, सीएस उषा शर्मा, डीजीपी उमेश मिश्रा व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

चक्रवाती तूफान बिजरजॉय गुजरात को हिट करने के बाद राजस्थान कूच करेगा। 

ये तूफान यहां से आगे बढ़ता हुआ यूपी और मध्यप्रदेश को भी प्रभावित करता हुआ कमजोर पड़कर शांत हो जाएगा। 

लेकिन इन चार से पांच दिनों में इसके गंभीर परिणाम भी देखने को मिल सकते हैं।

15 से 19 जून तक दिखेगा असर, भारी से अति भारी बारिश के आसार

मौसम विभाग की माने तो बिपरजॉय चक्रवात का असर 15 जून से शुरू होगा जो 19 जून तक बना रह सकता है। इसका सबसे ज्यादा असर 16 से 18 जून तक दिखाई देगा।

16 व 17 जून को राज्य के जोधपुर, अजमेर, जयपुर और उदयपुर संभाग में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है। 

इन जिलों के लिए अलर्ट 

16 जून को बाड़मेर व जालौर के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसी के साथ जैसलमेर, जोधपुर, पाली और जालौर के कुछ इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी है।

बीकानेर, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। 

17 जून को बाड़मेर, जोधपुर, नागौर, जालौर और पाली के लिए रेड अलर्ट, जबकि जैसलमेर, बीकानेर, अजमेर, राजसमंद, उदयपुर, सिरोही के लिए ऑरेंज अलर्ट इसके अलावा चूरू, सीकर, जयपुर, टोंक, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

18 जून को नागौर, अजमेर, जयपुर, टोंक और सवाई माधोपुर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जबकि जोधपुर, चूरु, पाली, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, अलवर, करौली जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

पिछोला झील से हटाई जा रही नावें

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की गंभीरता को देखते हुए राज्य में खौफ का माहौल पैदा हो गया है। ऐसे में उदयपुर की पिछोला झील से लग्जरी नावों को बाहर निकाला जा रहा है, जबकि बड़ी नावों को झीलों के किनारे अच्छे से बांध दिया गया है।

टकराने से पहले ही मचाई तबाही

तूफान बिपरजॉय ने गुजरात में दस्तक देने से पहले ही भारी तबाही मचा दी है। वहां लगातार भारी बारिश देखी जा रही है।

तेज हवाओं ने दहशत फेला रखी है। तूफानी हवाओं से गुजरात में 12000 से ज्यादा बिजली के पोल धराशायी हो गए हैं और सैकड़ों गांवों में बिजली गुल हो गई है।

गुजरात में तूफान से पहले सतर्कता बरतते हुए सेना के जवान और बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने मोर्चा संभाल लिया है। 

गुजरात के कच्छ से और सौराष्ट्र में करीब 74,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है।

वहीं रेलवे ने 76 ट्रेन रद्द कर दी है 36 ट्रेन को अंतिम गंतव्य से पहले रोकने व 31 ट्रेनों को निर्धारित स्थान के बाद चलाने का फैसला लिया गया है।

मनरेगा श्रमिकों का अवकाश घोषित

चक्रवाती तूफान को देखते हुए राजस्थान में 16 व 17 जून को मनरेगा श्रमिकों का अवकाश घोषित कर दिया गया है। 
ऐसे में मनरेगा के तहत संचालित किसी भी कार्य पर श्रमिकों का अवकाश रहेगा। इसकी जगह 22 व 29 जूने को नियोजन किया जाएगा।

Must Read: प्रत्याशियों को देना होगा हर चीज का हिसाब, तय सीमा से ज्यादा खर्च तो...

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :