हैवानियत: जंगल में महिला को अकेला पाकर नोंच कर खाने लगा मांस, रूह कंपाने वाली घटना

जंगल में महिला को अकेला पाकर नोंच कर खाने लगा मांस, रूह कंपाने वाली घटना
Ad

Highlights

युवक एक महिला को बुरी तरह से नोंच-नोंचकर खा गया। उसका खून से सना हुआ चेहरा देख कोई भी उसके नजदीक जाने तक की हिम्मत नहीं जुटा पाया।

पाली | Pali News: राजस्थान में एक खौफनाक घटना सामने आई है। जिसमें एक युवक एक महिला को बुरी तरह से नोंच-नोंचकर खा गया।

उसका खून से सना हुआ चेहरा देख कोई भी उसके नजदीक जाने तक की हिम्मत नहीं जुटा पाया।

रूह को कंपाने वाली ये घटना राजस्थान के पाली जिले से सामने आई है। 

इस घटना ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी। ये खौफनाक मंजर जिसने भी देखा उसकी रूह तक कांप उठी।

यहां एक मानसिक रूप से बीमार युवक ने एक बुजुर्ग महिला की पहले पत्थरों से हत्या कर दी और फिर उसके चेहरे से मांस नोंच-नोंच कर खाने लगा। उसका पूरा चेहरा खून से सन चुका था। 

जानकारी के अनुसार, पाली के सेंदड़ा थाना क्षेत्र सरादना गांव की रहने वाली 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला शांति देवी बीते दिन जंगल में अपनी बकरियां चरा रही थी। 

इसी दौरान वहां एक करीब 22 साल का युवक आ धमका और बिना किसी कारण महिला पर एक पत्थर से हमला कर दिया।

बुजुर्ग महिला शांति देवी कुछ समझ पाती उससे पहल ही युवक ने उस पर पत्थर से ताबड़तोड़ वार कर दिए। 

हमले में महिला घायल होकर नीचे गिर गई और बेहोश हो गई। हैवान बना युवक फिर भी नहीं रूका और उसने महिला के चेहरे पर पत्थरों से ताबड़तोड़ वार करना जारी रखा जिससे उसकी मौत हो गई। 

अब उसने महिला के चेहरे से मांस नोंच- नोंचकर खाने शुरू कर दिया।

किसी नरभक्षी की तरह हैवान उसका मांस खाता रहा। उसका पूरा मुंह खून से सन गया। 

इसी दौरान वहां बकरियां चराने आए हुए दो अन्य युवकों की नजर उस हैवान पर पड़ी तो उसे ऐसा करता देख वे एक बारगी तो घबरा गए, लेकिन हिम्मत दिखाकर दोनों युवक चीखने लगे।

ऐसे में हैवान युवक उन्हें देखकर वहां से भाग गया, लेकिन पीछा करते हुए दोनों युवकों ने उसे पकड़ लिया। 

इन दो युवकों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद सेंदड़ी थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लिया।

पुलिस के मुताबिक, रनभक्षी बना आरोपी युवक सुरेंद्र मुंबई का रहने वाला है और उसकी उम्र 24 साल है। उससे आधार कार्ड भी बरामद हुआ है। 

पुलिस ने बताया कि युवक की मानसिक हालत ठीक नहीं है। इसलिए उसे पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। पुलिस उसे पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर गई तो वहां भी वो हंगामा कर रहा था।

इसके बाद सुरेंद्र को नर्सिंग स्टाफ ने बेड पर लिटाकर बांध दिया। 

वहीं पुलिस ने मृतक बुजुर्ग महिला का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। 

Must Read: पायलट के बाद सीएम गहलोत पहुंच रहे बाड़मेर, कल देंगे कई सौगात

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :