विधायक जितेंद्र गोठवाल : राजनीति में संघर्ष और सफलता की कहानी

Ad

Highlights

  1. जितेंद्र गोठवाल ने विद्यार्थी परिषद से राजनीति की शुरुआत की और पार्टी के भरोसे के कारण महामंत्री बने।
  2. कांग्रेस सरकार के दौरान दलित अत्याचार के खिलाफ आंदोलन करने के कारण झूठे केस में फंसाकर 53 दिन जेल में रहे
  3. मजदूर परिवार से आने वाले गोठवाल का एकमात्र उद्देश्य सेवा कार्य है

खण्डार | विधायक जितेन्द्र कुमार गोठवाल ने अपने राजनीतिक सफर और संघर्षों को साझा करते हुए कहा कि उन्होंने विद्यार्थी परिषद से राजनीति की शुरुआत की थी। चुनाव हारने के बाद उन्होंने खुद को असमंजस में पाया, लेकिन पार्टी ने उन पर भरोसा जताते हुए महामंत्री बनाया।

उन्होंने बताया कि पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान उन्होंने लगातार आंदोलन किए, खासकर दलितों के खिलाफ हो रहे अत्याचारों के मामलों में। इसी वजह से उन्हें एक झूठे केस में फंसाकर जेल भेजा गया, जहां वह 53 दिन तक रहे।

गोठवाल ने कहा कि वह एक मजदूर परिवार से आते हैं और उनकी राजनीति का एकमात्र उद्देश्य सेवा कार्य है। पहली बार विधायक बनने पर उन्होंने पाया कि इंदिरा गांधी आवास योजना के तहत मिलने वाले 45 हजार रुपये से कुछ भी बनाना मुश्किल है। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद इसे बढ़ाकर 1 लाख 41 हजार किया गया।

उन्होंने चर्चा की 2013 में सवाईमाधोपुर से दिया कुमारी विद्यायक,खण्डार से में बना,दिया कुमारी आज उपमुख्यमंत्री है और जीतेन्द्र गोठवाल संगठन मंत्री है दिया कुमारी ने सांसद का चुनाव लड़ा और पार्टी को लगा की उन्हें सत्ता की और जाना चाहिए और मेने काम किया तो पार्टी को लगा की इनका काम संगठन में है

उन्होंने अपने कार्यकाल में 134 गांवों का विद्युतीकरण और 110 गांवों में सड़कों का निर्माण करवाया। गोठवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता में रहते हुए भी कांग्रेस गरीबी हटाने के वादे को पूरा नहीं कर सकी।

2018 में चुनाव हारने को दुर्भाग्य बताते हुए उन्होंने कहा कि जनता ने पिछले पांच सालों के काम की तुलना की। उनके कार्यकाल में 1800 करोड़ रुपये का विकास कार्य हुआ, जबकि उनके विरोधी अशोक गहलोत के कार्यकाल में केवल 125 करोड़ का।

जाति आधारित राजनीति की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि वोट काम के आधार पर होना चाहिए, न कि जाति के आधार पर। गोठवाल ने यह भी कहा कि कुछ नेता जाति के नाम पर वोट मांग रहे हैं, जबकि असली काम से जनता का विश्वास जीतना चाहिए।

उन्होंने कांग्रेस सरकार पर फोन टेपिंग और पेपर लीक जैसे मामलों में भी आरोप लगाए।

Must Read: रविंद्र सिंह भाटी की सचिन पायलट ने तारीफ की तो गहलोत कह दी इतनी बड़ी बात

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :