सूर्यकुमार यादव का बड़ा फैसला: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हुए बाहर तो यहां से खेलने का बनाया मन

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हुए बाहर तो यहां से खेलने का बनाया मन
Suryakumar Yadav
Ad

Highlights

सलेक्टर्स ने इस टेस्ट सीरीज से टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को बाहर कर दिया है।  जिसके चलते उन्होंने बड़ा फैसला लेते हुए अब एक दूसरी ट्रॉफी में शामिल होने का मन बना लिया है।

नई दिल्ली | क्रिकेट प्रेमी जुलाई से टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज का मजा लेने वाले हैं। 

लेकिन सलेक्टर्स ने इस टेस्ट सीरीज से टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को बाहर कर दिया है। 

जिसके चलते उन्होंने बड़ा फैसला लेते हुए अब एक दूसरी ट्रॉफी में शामिल होने का मन बना लिया है।

बता दें कि सूर्यकुमार यादव को WTC फाइनल के लिए स्टैंडबाय के रूप में टीम में जगह दी गई थी, लेकिन इस बार उन्हें बाहर कर दिया गया है।

दरअसल, भारतीय टीम जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी और यहां 2 टेस्ट मैच, 3 वनडे, 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी।

BCCI  ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया को लेकर टेस्ट और वनडे में खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। 

लेकिन इस टीम में आक्रामक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और  अनुभवी खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा को टीम में जगह नहीं दी गई है।

जिसके चलते इन दोनों खिलाड़ियों ने अब घरेलू मैदान पर लौट आगामी दिलीप ट्रॉफी में पश्चिम क्षेत्र की टीम (West Zone team) के लिए खेलने का फैसला किया है। 

इस टूर्नामेंट की शुरूआत 28 जून को बैंगलोर से होगी।

इस ट्रॉफी में सुर्यकुमार यादव और चेतेश्वर पुजारा ने रुतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जयसवाल की जगह ली है। 

बता दें कि, गायकवाड़ और जयसवाल का वेस्टइंडीज दौरे के लिए सलेक्शन हो गया है। 

ऐसे में अब घरेलू ट्रॉफी में इनकी कमी सूर्यकुमार और पुजारा पूरी करते दिखेंगे। 

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के संजय पटेल की अगुवाई वाली वेस्ट जोन चयन समिति ने समिति के अन्य सदस्यों को उनके शामिल होने की सूचना दी है। 

वेस्टइंडीज के खिलाफ सूर्यकुमार वनडे टीम में शामिल

अब तूफानी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के फैंस को बिल्कुल निराश होने की जरूरत भी नहीं है।

भले ही सूर्यकुमार को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली हो, लेकिन ये विस्फोटक बल्लेबाज वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे और टी20 सीरीज में जरूर दिखाई दे सकता है। 

बता दें कि अभी तक वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा नहीं की गई है। 

घरेलू दलीप ट्रॉफी 16 जुलाई को पूरी हो जायेगी और 27 जुलाई को वेस्टइंडीज में वनडे सीरीज शुरु होगी। ऐसे में सूर्यकुमार यादव का टीम में चयन हो सकता है। 

Must Read: आज ही के दिन वीरेंद्र सहवाग ने छुड़ाए थे साउथ अफ्रीका के छक्के, आज तक कोई नहीं तोड़ पाया रिकॉर्ड

पढें क्रिकेट खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :