Highlights
- कॉरिडोर बनने पर दिल्ली -जयपुर के बीच की दूरी पांच -छह घंटे की बजाय सिर्फ दो घंटे में तय हो जायेगी ।
- रेल मंत्रालय दिल्ली केंट से जयपुर तक एलिवेटेड ट्रैक बनाएगा ,जिससे निर्बाध गति से चलते हुए ट्रेन दोनों शहरों के बीच की दूरी सिर्फ दो घंटे में तय कर लेगी।
- अभी जयपुर से दिल्ली पहुंचने में ट्रेन पांच से छह घंटे ले रही है।
रेल मंत्रालय ने देश के दूसरे स्पीड रेलवे कॉरिडोर को हरी झंडी दे दी है। इस कॉरिडोर के बनने पर दिल्ली -जयपुर के बीच की दूरी पांच -छह घंटे की बजाय सिर्फ दो घंटे में तय हो जायेगी। अब तक धीमी गति से चलने वाली ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने के लिए भी रेलवे ने यह बड़ा फैसला किया है।
ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहा रेल मंत्रालय दिल्ली केंट से जयपुर तक एलिवेटेड ट्रैक बनाएगा ,जिससे निर्बाध गति से चलते हुए ट्रेन दोनों शहरों के बीच की दूरी सिर्फ दो घंटे में तय कर लेगी। अभी जयपुर से दिल्ली पहुंचने में ट्रेन पांच से छह घंटे ले रही है।
शुरू होगी हाई स्पीड ट्रेन
एलिवेटेड ट्रैक के बन जाने के बाद रेल मंत्रालय की योजना इस पर हाई स्पीड ट्रेन चलाने की है। इन ट्रेनों की स्पीड करीब 200 किलोमीटर प्रति घंटे तक होगी।
रेल मंत्रालय इस प्रोजेक्ट पर अब एक डीपीआर - विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करेगा।
इस रिपोर्ट में वित्तीय लागत और वित्त पोषण समेत सभी बिंदुओं पर ध्यान दिया जाएगा। इस प्रोजेक्ट पर होने वाले खर्चे समेत सभी जानकारियों वाली इस रिपोर्ट पर मंत्रालय मंथन करेगा और उसकी मंजूरी मिलते ही काम शुरू हो जाएगा।
बेहतर सफर पर जोर
सब कुछ सामान्य रहा तो मंत्रालय इस योजना पर अगले साल-2024 से काम शुरू कर देने की तैयारी में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव कम समय में बेहतर सफर की रेल यात्रा सुनिश्चित करने को तत्पर हैं।
रेल मंत्रालय अभी मुंबई से अहमदाबाद के बीच हाई स्पीड ट्रैक के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। मुंबई-अहमदाबाद के रूट पर हाई स्पीड ट्रेन कॉरिडोर बनाने से सड़क के रास्ते परिवहन में भी कमी आएगी और कम समय में मुंबई अहमदाबाद की दूरी भी तय हो जाएगी।