भीषण सड़क हादसा: दो बसों की भिड़ंत, 12 लोगों की मौत, बारातियों को लेकर लौट रही थी बस

दो बसों की भिड़ंत, 12 लोगों की मौत, बारातियों को लेकर लौट रही थी बस
File Photo
Ad

Highlights

जब ये हादसा हुआ तब सभी यात्री गहरी नींद में सोए हुए थे। हादसे में घायल सभी लोगों को स्थानीय और पुलिस की मदद से अस्पताल में पहुंचाया गया। सभी घायलों को इलाज बेरहामपुर के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

ओडिशा  | देश में एक बार फिर से भीषण हादसा हो गया है। बीते दिन सुबह दो माल गाड़ियों की भिड़त हुई थी, जबकि रात को ओडिशा में दो बसों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई है। 

इस दर्दनाक हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई हैं और कई लोग घायल हैं।

जानकारी के अनुसार, गंजम के दिगपहांडी के पास एक ओएसआरटीसी बस और एक निजी बस की आमने-सामने की टक्कर हो गई है। 

ये हादसा देर रात को हुआ है। जब ये हादसा हुआ तब सभी यात्री गहरी नींद में सोए हुए थे। हादसे में घायल सभी लोगों को स्थानीय और पुलिस की मदद से अस्पताल में पहुंचाया गया।

सभी घायलों को इलाज बेरहामपुर के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को कटक के एससीबी अस्पताल में रैफर कर दिया गया है।

बारातियों को लेकर लौट रही थी बस

जानकारी में सामने आया है कि हादसे का शिकार हुई ओडिशा रोडवेज की बस रायगढ़ से भुवनेश्वर जा रही थी, जबकि निजी बस बेरहामपुर से बारातियों को लेकर लौट रही थी। 

हादसे के बाद बस में सवार कई यात्री बुरी तरह से फंस गए थे, जिन्हें पुलिस ने लोगों की सहायता से मशक्कत के बाद बाहर निकाला।
मृतकों में 4 महिलाएं और 2 नाबालिक शामिल

गंजम कलेक्टर दिव्यज्योति परिदा ने बताया कि इस दुर्घटना में 12 लोगों की मौत हो गई है और करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हैं। 

बसों की भिंड़त में मारे गए 12 लोगों में 6 पुरुष, 4 महिलाएं और 2 नाबालिग शामिल हैं।

राज्य सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान

ओडिशा सरकार इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए पीड़ितों और घायलों के लिए आर्थिक मदद का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दुख जताते हुए मृतकों के परिवार वालों को 3-3 लाख रुपए और घायलों को 30 हजार रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

Must Read: कटरा जा रही बस खाई में गिरी, 10 श्रद्धालुओं की मौत, 50 से ज्यादा घायल

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :
  • Share on koo app