मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही: राजस्थान में बदला मौसम, तेज हवाओं के साथ बारिश-ओले, अब होगी ठंड की शुरूआत

राजस्थान में बदला मौसम, तेज हवाओं के साथ बारिश-ओले, अब होगी ठंड की शुरूआत
Rain
Ad

Highlights

मानसून के विदा होने के बाद पश्चिमी विक्षोभ ने अपना असर दिखा दिया है। जिसके चलते प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम बदल गया है। कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई तो कहीं ओले भी गिरे। 

जयपुर | प्रदेश में मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हो रही है। 

मानसून के विदा होने के बाद पश्चिमी विक्षोभ ने अपना असर दिखा दिया है। जिसके चलते प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम बदल गया है। कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई तो कहीं ओले भी गिरे। 

राजधानी जयपुर में भी अब मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। आसमान में बादलों की आवाजाही तेज हो गई है। 

वहीं, रविवार को बीकानेर, जोधपुर संभाग के जिलों में देर शाम को  तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई। 

आज सुबह दर्ज बारिश के अनुसार सर्वाधिक बारिश गंगानगर में 18.4 एमएम दर्ज की गई है।

बूंदी कस्बे सहित क्षेत्र के गांवो में रविवार शाम को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। हवाओं के साथ तेज बरसात का दौर शुरू हुआ। जो करीब 30 मिनट चला। बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे।

तेज हवाओं के साथ हुई बरसात से नैंनवा सडक़ मार्ग पर बबूल का पेड़ गिर गया।

आज भी गिर सकते हैं ओले

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के असर से आज भी कई जगह हल्की बारिश होने के साथ कुछ जगहों पर ओले गिर सकते हैं।

आज अजमेर, जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग के कुछ भागों मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसी के साथ जोधपुर, बीकानेर संभाग के अधिकतर भागों में बारिश और 30 से 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती है।
जबकि एक दो स्थानों पर ओलावृष्टि होने के भी आसार है। 

एक-दो दिन रहेगा असर, फिर बढ़ेगी ठंडक

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर 17 अक्टूबर को भी देखने को मिलेगा। जिसके चलते कुछ भागों में बारिश हो सकती है। 18 अक्टूबर से राज्य में मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है। जिससे गुलाबी ठंड की शुरूआत भी हो जाएगी।

Must Read: मारपीट के आरोपी अफसर हुए सस्पेंड, रेप के दो आरोप भी लग चुके सुशील बिश्नोई पर, आईपीएस बना तो सगाई ही तोड़ दी

पढें क्राइम खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :