अब मौज नहीं कर सकेंगे एंप्लॉइज वर्क फ्रॉम होम में भी काम करना पड़ेगा

IT कंपनियों ने वर्क फ्रॉम होम में कामचोरी को रोकने के लिए शुरु की नई टेक्निक

अगर आप भी वर्क फ्रॉम होम में ये मानकर मौज काट रहे कि कोई देख नहीं रहा तो आप गलतफहमी में हैं

वर्क फ्रॉम होम एंप्लॉइज पर नजर रखने के लिए कंपनियों ने पूरी तैयारी कर ली है। इस चक्कर में एक महि्ला को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा 

माउस के क्लिक से लेकर की बोर्ड की खटपट तक अब आपके कंप्यूटर का सारा कंट्रोल आपकी कंपनी के पास है। आपके पास नहीं।

वर्क फ्रॉम होम एंप्लॉइज से अच्छा रिजल्ट न मिलने के कारण माइक्रोसॉफ्ट से लेकर Amazon जैसी बड़ी कंपनियों ने बाकायदा अपने कर्मचारियों को ऑफिस आने के लिए धमकी तक दे डाली है. 

सॉफ्टवेयर से लेकर कैमरे तक से नजर रखी जा रही है. keystroke सॉफ्टवेयर के जरिए न सिर्फ माउस बल्कि इस बात की भी गिनती की जाती है की आपने की बोर्ड को दिन-भर में कितनी बार उपयोग में लिया।