अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज फ़िल्म के असली हीरो जसवंत सिंह गिल कौन हैं?

Mission Raniganj (द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू) फिल्म के असली हीरो की कहानी 

Arrow

खदान में पानी भर रहा था. छह मज़दूरों की मौत हो चुकी थी. अलग-अलग तरीकों से मज़दूरों तक पहुँचने की कोशिश सफल नहीं हो रही थी

ऐसे हालात में कोल इंडिया में काम करने वाले एक शख़्स ने एक ऐसी तरकीब का इस्तेमाल करके 65 मजदूरों की जान बचाई गई जिसका पहले कभी इस्तेमाल नहीं किया गया था.

इसी बचाव अभियान पर निर्देशक टीनू देसाई ने मिशन रानीगंज - द ग्रेट भारत रेस्क्यू फ़िल्म बनाई है जिसमें जसवंत सिंह गिल का किरदार अक्षय कुमार निभा रहे हैं. वहीं, फ़िल्म की हीरोइन परिणिति चोपड़ा हैं.

साल 1991 में जसवंत सिंह गिल को इसी जाबांजी के लिए राष्ट्रपति की ओर से सर्वोत्तम जीवन रक्षा पुरस्कार से नवाजा गया था.

अमृतसर के सठियाल में 1939 में जन्मे जसवंत सिंह गिल ने 60 के दशक में इंडियन स्कूल ऑफ़ माइन्स, धनबाद से पढ़ाई की 

और 1989 में हुए हादसे के वक़्त बतौर जनरल मैनेजर काम कर रहे थे.

खदान में जिस परत से कोयला निकाला जा चुका था वहाँ आसपास की नदी से पानी इकट्ठा होना शुरु हो गया था.

अगली परत 330 फुट पर थी जहां मज़दूर काम कर रहे थे. वहाँ पर एक पिलर था जहाँ ब्लास्ट नहीं करना था लेकिन ग़लती से किसी ने वहाँ ब्लास्ट कर दिया.

ऐसे माहौल में जसवंत सिंह वहाँ पहुँचे. स्थिति का ज़ायज़ा लेते ही उन्होंने सुझाव दिया कि एक नया बोर ड्रिल किया जाए. साथ ही स्टील का एक कैप्सूल बनाने का प्रस्ताव आया जिसे खदान में भेजा जाना था.