Image Credit- Unsplash

साध्वी अनादि सरस्वती ने थामा कांग्रेस का हाथ

राजस्थान की योगी

Image Credit- Face Book Maa Anadi Saraswati

राजस्थान की लेडी योगी कहे जाने वाली साध्वी ने BJP का दामन छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया है

योगी आदित्यनाथ के कर कमलों पर चलने वाली और उन्ही की तरह समाज सेवा में जुटी मां अनादि सरस्वती अजमेर जिले की रहने वाली हैं। 

44 वर्षीय साध्वी अनादि सरस्वती  इस बार विधानसभा चुनाव  में हाथ आजमाना चाहती हैं

कांग्रेस में शामिल होने के बाद पार्टी उन्हें वहां से टिकट देकर चुनाव लड़ा सकती है।

साध्वी अनादि सरस्वती को आज बड़ी संख्या में लोग सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं।

साध्वी अनादि सरस्वती का क्रेज किसी फिल्मी सेलेब्स से कम नहीं है।