Highlights
- उपभोक्ताओं को चिंता है कि ट्वीटर की तर्ज पर जुकरबर्ग द्वारा WhatsApp वेरिफाइड सर्विस को भी रोलआउट किया जाएगा।
मार्क जुकरबर्ग की मेटा कम्पनी फेसबुक ,इंस्टाग्राम के साथ ही वॉट्सऐप का भी संचालन करती है। - यही वजह है कि जुकरबर्ग द्वारा मेटा कम्पनी के प्रोडक्ट में वेरिफाइड सर्विस रोलआउट करने के एलान के बाद WhatsApp को लेकर यह चर्चा चल पड़ी है।
- यूजर्स को लगता है कि मेटा अब वॉट्सऐप वेरिफिकेशन के लिए 11 से 14 डॉलर फीस वसूलेगी।
बकरे की माँ कब तक खैर मनाएगी। सोशल मीडिया पर यही कहावत नए अंदाज़ में वायरल हो रही है-वॉट्सऐप यूजर कब तक खैर मनाएंगे। मेटा कम्पनी के कर्त्ता धर्ता मार्क जुकरबर्ग के एक एलान के बाद वॉट्सऐप वेरिफिकेशन पर धन खर्च होने की चर्चाएं तेज हो गयी है।
जुकरबर्ग ने एलान किया है कि उन्होंने मेटा वेरिफाइड सर्विस को रोल आउट कर दिया है। यह मेटा सर्विस कौनसी होगी इस बात का तो उन्होंने फेसबुक पर एलान नहीं किया ,लेकिन ज्यादातर लोगों को लग रहा है कि मंदी के इस दौर में जुकरबर्ग वॉट्सऐप को भी नहीं बख्शने वाले।
यूजर्स की चिंता
उपभोक्ताओं को चिंता है कि ट्वीटर की तर्ज पर जुकरबर्ग द्वारा WhatsApp वेरिफाइड सर्विस को भी रोलआउट किया जाएगा।
मार्क जुकरबर्ग की मेटा कम्पनी फेसबुक ,इंस्टाग्राम के साथ ही वॉट्सऐप का भी संचालन करती है।
यही वजह है कि जुकरबर्ग द्वारा मेटा कम्पनी के प्रोडक्ट में वेरिफाइड सर्विस रोलआउट करने के एलान के बाद WhatsApp को लेकर यह चर्चा चल पड़ी है।
यूजर्स को लगता है कि मेटा अब वॉट्सऐप वेरिफिकेशन के लिए 11 से 14 डॉलर फीस वसूलेगी।
इस सब्सक्रिप्शन सर्विस में यूजर्स सरकारी आईडी से अपने अकाउंट को वेरिफाई कर पाएंगे। जिससे उन्हें सीधे कस्टमर सपोर्ट भी मिलेगा और ब्लूबेज भी।
हर महीने लगेगी फीस
वेरिफिकेशन सर्विस के वेब वर्जन के लिए मेटा ने 11.99 डॉलर फीस लेने का फैसला किया है। वहीं iOS वर्जन के लिए 14.99 डॉलर हर महीने चार्ज करने का ऐलान किया है।
यह वेरिफिकेशन सर्विस फिलहाल ऑस्ट्रेलिया और न्यूलीलैंड में लॉन्च की गयी है जिसे जल्द इस अन्य देशों में रोलआउट करने का एलान किया गया है।
वॉट्सऐप वेरिफिकेश के लागू होने को लेकर फिलहाल तस्वीर साफ़ नहीं ,लेकिन मार्क जुगरबर्ग द्वारा मेटा प्रोडक्ट्स में वेरिफिकेशन सर्विस लागू करने के मार्क जुकरबर्ग के एलान के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स की चिंताओं और चर्चाओं के आधार पर ही वॉट्सऐप को लेकर ऐसी खबरें सामने आ रही है।