Ashok Gehlot statement on BJP protest: गहलोत ने NCRB का डेटा शेयर कर लिखा- राजस्थानियों को गलत तरीके से बदनाम कर नीचा दिखाने के भाजपा के कुप्रयास का मिलेगा जवाब

बीजेपी के नहीं सहेगा राजस्थान कैंपेन के जवाब में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने NCRB के हवाले से ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने भाजपा शासित राज्यों में बढ़ते अपराध को लेकर 9 बिंदु गिनाए हैं।

Ashok Gehlot statement on BJP protest

जयपुर/राजस्थान||

बीजेपी के नहीं सहेगा राजस्थान कैंपेन के जवाब में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने NCRB के हवाले से ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने भाजपा शासित राज्यों में बढ़ते अपराध को लेकर 9 बिंदु गिनाए हैं।

1 अगस्त को भाजपा ने चलो जयपुर और नहीं सहेगा राजस्थान कैंपेन के तहत सचिवालय के बाहर घेराव किया था।

इस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि किसी को समझ नहीं आए तो नेशनल अपराध ब्यूरो का डेटा देख लो पता चल जाएगा अपराध भाजपा शासित राज्यों में अधिक है।

गहलोत ने बीजेपी शासित राज्यों में अपराध के आंकड़े शेयर करते हुए कहा कि ये सच बीजेपी को कड़वा लगेगा।

उन्होंने NCRB के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा है कि प्रति लाख जनसंख्या पर देश में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में बीजेपी शासित असम, केन्द्र शासित पुलिस वाला राज्य दिल्ली और हरियाणा टॉप 5 राज्यों में है।

हालांकि गहलोत के इस ट्वीट की प्रतिक्रिया में कुछ यूजर्स ने लिखा की शर्म करो गहलोत साहब सब को दिख रहा है

अपराध कहा अधिक है पहले आप अपने राजस्थान को तो संभालो, आपको जनता ने राजस्थान का सीएम बनाया है कल राजधानी में घटित महिला को सरेआम पीटने की घटना सबके सामने है।

और भी सोशल मीडिया यूजर्स ने कई तरह की जवाबी प्रतिक्रियाएं दी।

गहलोत ने बीजेपी के प्रदेशव्यापी नहीं सहेगा राजस्थान कैंपेने के जवाब में गहलोत ने कहा कि राजस्थान ये बदनामी का प्रयास नहीं सहेगा।

राजस्थानियों को गलत तरीके से बदनाम कर नीचा दिखाने के भाजपा के कुप्रयास का प्रदेशवासी समय आने पर जवाब देंगे।