CM भजनलाल: पानी-बिजली का वादा: सीएम भजनलाल का किसानों को पानी-बिजली देने का वादा
हैदराबाद. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma) ने किसानों को बिजली-पानी वादा दोहराया. 10 दिसंबर को जयपुर में पहला प्रवासी राजस्थानी दिवस (First Pravasi Rajasthani Diwas) मनाने की घोषणा की.
हैदराबाद. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma) ने किसानों को बिजली-पानी वादा दोहराया. 10 दिसंबर को जयपुर में पहला प्रवासी राजस्थानी दिवस (First Pravasi Rajasthani Diwas) मनाने की घोषणा की.
सीएम का संबोधन
हमारी सरकार ने आते ही पहला काम पानी को लेकर किया है. हमारी पहली कैबिनेट में इस बात पर गंभीरता से विचार हुआ.
राजस्थान की पहली आवश्यकता क्या है? हमने तय किया कि पानी को लेकर विशेष काम करेंगे.
पिछले दो साल में हमारी सरकार ने पानी को लेकर ऐतिहासिक काम किया है. हमने 17 जिलों के लिए ईआरसीपी-रामसेतु परियोजना शुरू की है.
शेखावाटी को मिलेगा यमुना का पानी
शेखावाटी में पानी की गंभीर समस्या है. इसे लेकर हम यमुना का पानी लेकर आ रहे हैं.
इसकी डीपीआर तेजी से बन रही है. जल्द यमुना का पानी शेखावाटी के लोगों को मिलेगा.
आने वाले समय में राजस्थान में पानी की कोई कमी नहीं रहेगी. इसी तरह हम बिजली पर भी निरंतर काम कर रहे हैं.
हमने किसानों को 2026 में दिन में बिजली देने का वादा किया है. यह एक बहुत महत्वपूर्ण कदम है.
पहला प्रवासी राजस्थानी दिवस जयपुर में
पिछले साल दिसंबर में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट हुई थी. इसमें हर साल प्रवासी राजस्थानी दिवस मनाने की घोषणा हुई.
इसी क्रम में इस साल 10 दिसंबर को जयपुर में भव्य आयोजन होगा. सीएम ने सभी प्रवासियों को आमंत्रित किया है.
प्रवासी राजस्थानी दिवस की श्रृंखला हैदराबाद से शुरू हुई है. आगे भी देश में ऐसी मीट आयोजित होंगी.
इससे देश और दुनिया में मौजूद प्रवासी समुदाय के संबंध मजबूत होंगे. यह एक बहुत अच्छी पहल है.
प्रवासियों के लिए विशेष विभाग
प्रवासी राजस्थानी दिवस पर विभिन्न सत्र होंगे. शिक्षा, पर्यटन, उद्योग, स्वास्थ्य पर मुख्य चर्चा होगी.
हमारी सरकार हर साल प्रवासी राजस्थानी सम्मान देगी. सराहनीय कार्य करने वालों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा.
प्रवासियों के व्यावसायिक प्रयासों में सहयोग के लिए एक विशेष विभाग बनेगा. यह एक अहम सरकारी पहल है.
उनके परिवारजनों के लिए हर जिले में सिंगल प्वॉइंट कॉन्टेक्ट है. समस्याओं के समाधान हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त हैं.