पहलवानों की लड़ाई में केजरीवाल का दंगल: धरना स्थल पर पहुंच बोले- बहनों के साथ दुर्व्यवहार करने वालों को फांसी दो

सीएम केजरीवाल भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठे देश के पहलवानों के बीच धरना स्थल पर पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि बहनों के साथ दुर्व्यवहार करने वालों को फांसी की सजा होनी चाहिए है। 

wrestlers protest

नई दिल्ली  | राजधानी दिल्ली में जारी पहलवानों की लड़ाई अब राजनीतिक चौला पहनती जा रही है। शनिवार को सोनिया गांधी के बाद अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी इसमें कूद पड़े हैं।

सीएम केजरीवाल ने तो सीधे ही इस मामले में दोषियों के लिए फांसी की मांग कर डाली है। 

आज सीएम केजरीवाल भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठे देश के पहलवानों के बीच धरना स्थल पर पहुंचे।

यहां उन्होंने कहा कि बहनों के साथ दुर्व्यवहार करने वालों को फांसी की सजा होनी चाहिए है। 

उन्होंने आगे कहा कि जो भी भारत देश से प्यार करता है, वो पहलवानों के साथ खड़ा है।

आपको बता दें कि, पिछले कई दिनों से देश के नामी और ओलंपिक पदक विजेता पहलवान जिनमें बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट समेत अन्य पहलवान शामिल है। दिल्ली के जंतर मंतर पर बृजभूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न और धमकाने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ सजा की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

गौरतलब है कि सीएम केजरीवाल से पहले आज सुबह ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी पहलवानों के धरना प्रदर्शन में शामिल होने पहुंची। 

प्रियंका ने पहलवानों से मुलाकात कर उनके प्रति समर्थन जताया और आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार बृजभूषण सिंह को बचा रही है।

वहीं, इससे पहले राजस्थान के नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल भी पहलवानों के समर्थन में उतर कर धरना स्ािल पर पहुंचे थे और केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। 

पुलिस ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ दर्ज की दो एफआईआर

इधर, शुक्रवार की रात को पुलिस ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज कर ली है। इसमें एक प्राथमिकी यौन अपराधों से बाल संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम जबकि दूसरी एफआईआर भारतीय दंड संहिता के तहत दर्ज की गई है।