दिव्या मदेरणा ने तोड़ी चुप्पी: कहा- अभद्र बोलने वालों के साथ नहीं कर सकती मंच शेयर, नहीं पहुंची थी सीएम की सभा में

आसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने सोमवार को भेड ग्राम में चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि जो लोग मुझे और मेरी मां को अभद्र गालियां देते हैं, मैं उनके साथ मंच शेयर नहीं कर सकती।

Divya Maderna

जोधपुर |  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के गृह जिले की ओसियां विधानसभा सीटी से विधायक दिव्या मदेरणा ने बड़ा बयान देते हुए सियासी हलचल पैदा कर दी है।

दअरसल, बीते शनिवार को ओसियां विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस नेता स्व. रणजीत सिंह की मूर्ति का अनावरण और सीएम की सभा आयोजित हुई थी। 

जिसमें स्थानीय कांग्रेस विधायक होने के बावजूद भी दिव्या मदेरणा नहीं पहुंची थी। 

ऐसे में विधायक की अनुपस्थिति चर्चा का विषय बन गई। लोगों और नेताओं में मदेरणा के कार्यक्रम में नहीं जाने को लेकर लगाए जा रहे तरह-तरह के कयासों पर आखिरकार विधायक ने विराम लगा दिया है।

विधायक दिव्या मदेरणा ने कार्यक्रम में नहीं जाने की वजह पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ को बताया है। 

बता दें कि इस कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ भी शामिल हुए थे और जाखड़ व मदेरणा परिवार के बीच किस तरह का राजनीतिक रिश्ता है ये तो जगजाहिर है।

वहीं रही सही कसर अब बद्रीराम जाखड़ ने ओसियां से टिकट की  मांग करते हुए पूरी कर दी है।

मेरे खिलाफ राजनीतिक जमावड़ा था कार्यक्रम

ऐसे में दिव्या मदेरणा ने साफ कह दिया कि डांवरा में हुआ कार्यक्रम पूरी तरह से उनकेे खिलाफ राजनीतिक जमावड़ा था।

आसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने सोमवार को भेड ग्राम में चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि जो लोग मुझे और मेरी मां को अभद्र गालियां देते हैं, मैं उनके साथ मंच शेयर नहीं कर सकती।

उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी मैंने मुख्यमंत्री जी को भी दी थी कि डांवरा का ये राजनीतिक जमावड़ा मेरे खिलाफ किया गया था।

हमने कोई गुलामी नहीं की है, जो मंच शेयर करूं

विधायक ने गुस्सा जताते हुए कहा कि हमने बद्रीराम की कोई गुलामी नहीं की है, जो उनके साथ मंच शेयर करूं। 
रणजीत सिंह जी सालों तक प्रधान रहे, लेकिन उस सभा में परसराम मदेरणा की फोटों तक नहीं थी। 

इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि हमारे परिवार ने मारवाड़ में कांग्रेस को मजबूती दी है। मेरी कांग्रेस के प्रति निष्ठा पर कोई सवाल नहीं उठा सकता।

दिव्या मदेरणा ने आयोजन करने वालों को कांग्रेस की बी-टीम बताते हुए कहा कि ये टीम 2008 से हमें हराने में लगी हुई है।