लोकसभा चुनाव-2024: जयपुर क्षेत्र के लिए 16 प्रत्याशियों एवं जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 17 प्रत्याशियों ने किये नामांकन
लोकसभा चुनाव 2024 के तहत 28 मार्च को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा होगी, 30 मार्च तक नामांकन वापस लिये जा सकेंगे। वहीं, जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा एवं 04 जून को मतगणना होगी।
जयपुर | लोकसभा चुनाव-2024 के तहत जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 16 प्रत्याशियों ने 24 नामांकन एवं जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 17 प्रत्याशियों ने 24 नामांकन दाखिल किये हैं।
नामांकन के अंतिम दिन जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 6 प्रत्याशियों ने 13 नामांकन दाखिल किये। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास एवं भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती मंजू शर्मा ने 4-4 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये। वहीं बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी श्री राजेश, राष्ट्रीय सनातन पार्टी के प्रत्याशी नरेन्द्र, इंडियन पिपुल्स ग्रीन पार्टी के उम्मीदवार श्री प्रताप कुमार दुचानिया एवं हरिकिशन तिवारी ने भीम ट्राइबल कांग्रेस के प्रत्याशी के तौर पर अपना नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया। वहीं योगेश शर्मा ने निर्दलीय प्रत्याशी पर अपना नामांकन दाखिल किया।
जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन के अंतिम दिन 12 प्रत्याशियों ने 19 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राव राजेन्द्र सिंह एवं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी अनील चोपड़ा ने 4-4 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये।
वहीं बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी हनुमान सहाय, राजस्थान राज पार्टी के प्रत्याशी दुलीचंद सैनी, भीम ट्राइबल कांग्रेस के प्रत्याशी हरिकिशन तिवारी एवं रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के प्रत्याशी अजय भट्ट ने अपना नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया। वहीं डॉ. ओम सिंह मीणा, कहन्वी बोहरा, प्रेम मीणा, डॉ. रामरूप मीणा, राम सिंह कसाना, नेहा सिंह गुर्जर एवं देवहंस ने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल किया।
लोकसभा चुनाव 2024 के तहत 28 मार्च को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा होगी, 30 मार्च तक नामांकन वापस लिये जा सकेंगे। वहीं, जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा एवं 04 जून को मतगणना होगी।