अरावली खनन विवाद : गजेंद्र सिंह शेखावत का विपक्ष पर हमला, कहा- 'जिन्न की हवा निकल गई'
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत [Gajendra Singh Shekhawat] ने बीकानेर [Bikaner] में अरावली [Aravalli] खनन मुद्दे पर विपक्ष [Opposition] पर निशाना साधा और मनरेगा [MGNREGA] में संशोधन [Amendment] की बात कही।
बीकानेर | केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अरावली में खनन के मुद्दे पर विपक्षी नेताओं द्वारा की जा रही राजनीति पर तीखा हमला बोला है। बीकानेर दौरे पर पहुंचे शेखावत ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि अरावली खनन को लेकर विपक्ष ने बेवजह का बवंडर खड़ा किया था, लेकिन अब उनके दावों की हकीकत सामने आ चुकी है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेताओं ने जिस मुद्दे को तूल दिया था, उनके उस 'जिन्न की हवा' अब निकल चुकी है।
अरावली विवाद और विपक्षी सक्रियता
शेखावत ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम लिए बिना उन पर चुटकी ली। उन्होंने स्पष्ट किया कि केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आधिकारिक प्रेस नोट के बाद यह साफ हो गया है कि इस 'नॉन-इशू' को केवल राजनीतिक लाभ के लिए उछाला गया था। मंत्री ने कहा कि जनता अब विपक्ष के इन हथकंडों को समझ चुकी है और उनके बहकावे में नहीं आने वाली है।
खेजड़ी संरक्षण और बिश्नोई समाज की मुहिम
बिश्नोई समाज द्वारा खेजड़ी वृक्षों को बचाने के लिए शुरू किए गए महापड़ाव पर भी शेखावत ने अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि खेजड़ी का वृक्ष राजस्थान की संस्कृति और पर्यावरण के लिए पूजनीय है। प्रदेश की भाजपा सरकार पर्यावरण संरक्षण को लेकर अत्यंत गंभीर है और समाज की भावनाओं का पूरा सम्मान किया जाएगा। उन्होंने इस आंदोलन के प्रति सकारात्मक रुख अपनाने की बात कही।
मनरेगा और पश्चिम बंगाल की राजनीति
मनरेगा के मुद्दे पर विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए शेखावत ने कहा कि इस योजना को लागू हुए दो दशक बीत चुके हैं। इन 20 वर्षों में भारत का सामाजिक और आर्थिक परिदृश्य पूरी तरह बदल गया है, इसलिए योजना की प्रभावशीलता बढ़ाने के लिए इसमें संशोधन करना समय की मांग है। पश्चिम बंगाल के आगामी चुनावों पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि वहां वर्तमान में भय का वातावरण है, लेकिन जल्द ही वहां परिवर्तन होगा और कमल खिलेगा।
बीकानेर में स्वागत और आगामी कार्यक्रम
मंत्री शेखावत आज स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके उपरांत वे दोपहर में नाकोड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे। इससे पहले बीकानेर सर्किट हाउस पहुंचने पर जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, एसपी कावेन्द्र सिंह सागर और भाजपा शहर अध्यक्ष सुमन छाजेड़ सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।