28 को सालासर धाम से शुरूआत: भाजपा-कांग्रेस के जवाब में हनुमान बेनीवाल भी निकाल रहे ‘सत्ता संकल्प’ यात्रा
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने कहा कि जनहित के मुद्दों को लेकर 28 से सालासर बालाजी महाराज के दर्शन कर यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा।
जयपुर | Satta Sankalp Yatra: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर अब तीसरे मोर्चे के तौर पर हनुमान बेनीवाल की पार्टी ने भी हुंकार भर ली है।
भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा के जवाब में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) भी राजस्थान में यात्रा निकालने जा रहे हैं।
बेनीवाल प्रदेश में ’सत्ता संकल्प यात्रा’ निकालने जा रहे हैं।
सांसद बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) 28 सितंबर से चुनावी रैलियां निकालकर प्रदेश की जनता के बीच जाएगी।
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने रविवार को प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि वे यात्रा के माध्यम से राजस्थान की जनता को हमारे एजेंडे से अवगत करवाएंगे।
सालासर धाम से शुरू होगी सत्ता संकल्प यात्रा
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने कहा कि जनहित के मुद्दों को लेकर 28 से सालासर बालाजी महाराज के दर्शन कर यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा।
इस मौक पर जनसभा के माध्यम से व्यवस्था परिवर्तन के लिए सत्ता संकल्प यात्रा का आगाज किया जाएगा।
बेनीवाल ने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से राजस्थान की जनता को आरएलपी के एजेंडे से अवगत कराया जाएगा और राजस्थान का आम मतदाता अपने हक व अधिकार के लिए तथा व्यवस्था परिवर्तन के लिए मतदान करें, इसके लिए उन्हें प्रेरित किया जाएगा।
कांग्रेस भी निकालेगी यात्रा
हनुमान बेनीवाल की यात्रा से पहले अब कांग्रेस भी यात्रा निकालने की तैयारी में हैं।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मिशन 2030 के तहत 9 दिन में 3160 किमी की यात्रा करेंगे।
आरएलपी की यात्रा से ठीक एक दिन पहले 27 सितंबर को कांग्रेस की ये यात्रा शुरू होगी।
कांग्रेस की यात्रा का आगाज जयपुर के बिड़ला सभागार से होगा और ये यात्रा 18 जिलों को कवर करेगी।
आम आदमी पार्टी भी पहुंच रही जन-जन तक
वहीं, तीसरे मोर्चे के रूप में ही आम आदमी पार्टी भी राजस्थान विधानसभा चुनावों में सक्रिय हो चुकी है।
आम आदमी पार्टी के नेता भी कैंपेन चलाकर लोगों के बीच पहुंच रहे हैं और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की नीतियों और उनकी गारंटियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं।
इसी के साथ ’आप’ अपने वॉलिंटियर्स को एक्सपर्ट्स की मदद से सोशल मीडिया की बारीकियां भी सिखाने में लगी हुई है।