Low Cost business Ideas: ये हैं कम बजट में शुरु किए जा सकने वाले बिजनेस

Low-cost business Ideas with high profit:  गाइड एवं रियल एस्टेट एजेंट, प्लास्टिक आइटम्स और किचनवेयर शॉप, स्टेशनरी शॉप, बुक स्टोर, रूफ फॉर्मिंग। आज का युग डिजिटल युग है तो ऐसे में अगर आप अपने बिजनेस को ऑनलाइन कर दें, तो ये गजब का चल निकलेगा।

Low-cost business Ideas with high profit: 

गाइड एवं रियल एस्टेट एजेंट-

इसके अंतर्गत रियल एस्टेट एजेंट, इंश्योरेंस एजेंट, और ट्रेवल एंड टूरिज्म एजेंट का कार्य शामिल है। इस काम को आप अपनी स्टडी के साथ या पार्ट-टाइम भी कर सकते हैं। इसके अलावा इंश्योरेंस तथा ट्रेवल एंड टूरिज्म एजेंट बनने के लिए आप एक या दो कंपनियों से जुड़ सकते हैं।

प्लास्टिक आइटम्स और किचनवेयर शॉप

अब बात करते हैं अगले बिजनेस आइडिया की, जो है प्लास्टिक आइटम्स और किचनवेयर शॉप से संबंधित, दरअसल ये आइटम्स हर घर की जरूरत होती है। दिल्ली, कलकत्ता, मुंबई और हैदराबाद के होलसेल प्लास्टिक मार्केट्स से हाइसेलिंग प्रोडक्ट्स को खरीद कर बिजनेस शुरू किया जा सकता है।

स्टेशनरी शॉप, बुक स्टोर

अगले बिजनेस आइडिया की बात करें तो आप एक स्टेशनरी शॉप, बुक स्टोर, न्यूजपेपर और मैग्जीन का पब्लिकेशन शूरू कर सकते हैं अगर आपके पास शॉप के लिए थोडी जगह का इंतजाम हो तो। यह बिजनेस 1 लाख रुपए से भी कम में शूरू किया जा सकता है, और इसमें कमाई भी अच्छी होती है।

आप सभी जानते हैं कि आज का युग डिजिटल युग है तो ऐसे में अगर आप अपने बिजनेस को ऑनलाइन कर दें, तो ये गजब का चल निकलेगा। जैसे कि आस-पास ऑडियन्स बेस बढ़ाना, फोन पर ऑर्डर लेना और उन्हें समय पर डिलिवर करना जैसे काम किए जा सकते हैं।

रूफ फॉर्मिंग

 अगर आप नेचर को पसंद करते हैं और उसी से संबंधित कोई बिजनेस करना चाहते हैं तो रूफ फॉर्मिंग आपके लिए सही ऑप्शन हैं। इसे शुरु करके आप अपने परिवार की सेहत का तो ख्याल रख ही पाते है, साथ ही साथ आप नेचर से भी जुड़े रहते हैं और अच्छी कमाई भी कर सकते हैं।

इसके लिए आपको करना क्या है? इस व्यवसाय की शुरुआत आप अपने घर पर या आस-पास खाली जगह में फल सब्जियों तो उगाकर कर सकते हैं। आप चाहें तो इसे लोकल लेवल पर सेल कर दें या फिर डायरेक्ट मार्केट में।

इसके अलावा इसे धीरे धीरे दूसरे लेवल पर भी आप बढ़ा सकते हैं जैसे टमाटर है तो आप उसी डायरेक्टर सेल ना करके टमाटर केचप सेल कर दें, इसी तरह अन्य प्रॉडक्ट्स के साथ कर सकते हैं। यह बिजनेस भी 1 लाख रुपये से कम में शुरु किया जा सकता है। 

तो ये थे कुछ बिजनेस आइडियाज (Low-cost business Ideas with high profit) जिन्हें बहुत ही कम बजट पर शुरु किया जा सकता है और अच्छी कमाई की जा सकती है। उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आई होगी। हमें कमेंट करके जरूर बताएं। इसी तरह की अपडेट्स के लिए बने रहिए थिंक360 के साथ।